Babli Bouncer Movie Review in Hindi: साउथ हीरोइन तमन्ना भाटिया की बबली बाउंसर मूवी को आज 23 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है | अगर आप बबली बाउंसर मूवी का रिव्यू और स्टोरी (Babli Bouncer Movie Review & Story) जानना चाहते हैं, तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं | इस पोस्ट में हम आपको बबली बाउंसर मूवी के रिव्यू और स्टोरी के अलावा कास्ट और क्रीम के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं |
यह समय लड़कियों का समय है | आप बबली बाउंसर की इस मूवी को देखकर लगा सकते हैं इसका अंदाजा | इससे पहले भी एक आमिर खान की दंगल मूवी में भी लड़कियों की शक्तियों के बारे में बताया था | वह मूवी भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी | तथा बबली बाउंसर की यह मूवी भी एक सच्ची घटना पर आधारित है |
Babli Bouncer Movie
23 सितंबर 2022 को एक एक्शन ड्रामा फिल्म बॉबी बाउंसर डिजनी प्लस हॉटस्टार उठती प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई है | बबली बाउंसर मूवी में आपको एक्शन और ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा | अगर आप तमन्ना भाटिया के फैन है तो आपको यह मूवी डेफिनेटली पसंद आएगी | क्योंकि इस मूवी में तमन्ना भाटिया मुख्य रोल में नजर आएंगी |
तमन्ना भाटिया की बबली बाउंसर की यह मूवी हरियाणा की एक सच्ची घटना पर आधारित है | जिसमें आपको तमन्ना भाटिया का एक बोल्ड और बिंदास रोल देखने को मिलने वाला है | इस मूवी में तमन्ना के डायलॉग हरियाणवी भाषा में लिखे गए हैं जिनको सुनने के बाद आप यह सुनिश्चित ही नहीं कर पाएंगे कि तमन्ना भाटिया किसी और राज्य में पली बढ़ी है | आइए जानते हैं बबली बाउंसर मूवी का रिव्यू |
Babli Bouncer Movie Review & Story in Hindi
दोस्तों अगर आप तमन्ना भाटिया के फैन है, तो आपको उनकी यह आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली नई मूवी बबली बाउंसर के रिव्यु और कहानी ( Babli Bouncer Movie Review & Story) निश्चित तौर पर ही पसंद आएगी | सामान्यतः तमन्ना भाटिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों के लिए जानी जाती हैं |
लेकिन बाहुबली मूवी में उनके रोकने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे भारत के लोगों के बीच में इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली | इसी के साथ बबली बाउंसर मूवी में तमन्ना भाटिया का लुक काफी ज्यादा बोल्ड और बिंदास लग रहा है | इसका अंदाजा आप बबली बाउंसर मूवी के ट्रेलर को देखकर लगा सकते हैं |
अगर हम तमन्ना भाटिया की बबली भूषण मूवी की कहानी की बात करें तो कहानी में बताया जाता है कि बबली जो कि एक छोटे शहर की लड़की होती है | इसी नौकरी की तलाश रहती है | नौकरी की तलाश करने के लिए ही यह बबली अपने शहर फतेहपुर, असोला को छोड़कर दिल्ली चली जाती है | दिल्ली में आकर यह बाउंसर का काम करने लगती है |
Babli Bouncer Movie Cast
दोस्तों अगर हम बबली बाउंसर मूवी के कास्ट की बात करें तो इस मूवी में तमन्ना भाटिया के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज, साहिल बैद, सानंद वर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती तथा करण सिंह छाबरा भी नजर आने वाले हैं |
अगर हम बबली बाउंसर मूवी के Crew की बात करें इस मूवी निर्देशक मधुर भंडारकर, विनीत जैन इसके निर्माता, तनिष्क बागची में इसमें संगीत कर दिया है | करण मल्होत्रा भी इसके संगीतकार ही है | इसके अलावा अमित जोशी ने बबली बाउंसर की कहानी लिखी है |