आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ Yamaha FZ X पेश हुआ नया मॉडल, लॉन्च होते ही मचाई गदर

क्या है Yamaha FZ -X के स्पेसिफिकेशन
क्या है Yamaha FZ -X के स्पेसिफिकेशन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली। ‌Yamaha FZ -X मोटरसाइकिल लवर के लिए एक बड़ी और खुशखबरी है दरअसल यामाहा इंडिया की तरफ से एक लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल को भारत में अभी लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी में ऐसे भारत में ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ नामक इवेंट के तहत एफजेड एक्स मॉडल को भारत में पेश किया है। ‌ दरअसल कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक खुशखबरी देते हुए इस मॉडल को तो भारत में लॉन्च कर दिया है इसके फीचर्स जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे। ‌

Yamaha FZ -X की कीमत

यामाहा कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए और अपडेट रखने के लिए यामाहा एफजेड एक्स (Yamaha FZ -X) मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है इसकी कीमत की बात करें तो 1,55,756 रुपए रोड प्राइस कीमत है। ‌ यानी कि डेढ़ लाख के बजट में कंपनी ने इसे भारत में क्रोम कलर स्कीम में पेश किया है। जिसको देखने के बाद भारतीय युवाओं के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है। ‌

इसे भारत में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में 149 सीसी bs6 इंजन के साथ लांच किया है। इसके सबसे टॉप वैरियंट की बात करें तो एफजेड एक्स क्रोम (Yamaha FZ -X Chrome) है।‌ जिसकी अधिकतम कीमत 1,59,602 रुपए है। ‌ लांच होने के बाद ही भारत में यह एफजेड एफ आई और FZ S FI जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर दे रही है।

फाइनेंस प्लान के तहत Yamaha FZ -X मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान

अगर आप डेढ़ लाख रुपए के आसपास खर्च नहीं करना चाहते हैं और सस्ती कीमत में यह किस्तों में यामाहा की इस लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक शानदार मौका यह है कि आप लोग इसे किस्तों में खरीद सकते हैं. बाइक वाले के अनुसार 5343 रुपए प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर यामाहा की इस मोटरसाइकिल को घर पर लाया जा सकता है। ‌

इसके लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है और बता दें कि इसके संबंध में संपूर्ण और सही जानकारी आपके नजदीकी‌ शोरूम पर ही मिलने वाली है। जबकि पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल को बहुत ही सस्ती कीमत में खर्च जा सकता है ऐसे आप लोग ओएलएक्स और quikr.com जैसी वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी लेने के बाद फिल्टर लगाकर कम कीमत में खरीद सकते हैं। ‌ लेकिन कंडीशन और डॉक्यूमेंट वेरीफाई अवश्य कर ले। ‌

क्या है Yamaha FZ -X के स्पेसिफिकेशन

यामाहा एफजेड एक्स (Yamaha FZ -X ) मोटरसाइकिल में कंपनी ने 149 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 7250 आरपीएम पर 12.2 बीएसपी की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.3 अधिकतम न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ‌ इतना ही नहीं 48 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे कई सारे फीचर भी मिलते हैं। कॉल शैली के साथ कंफर्ट रीडिंग भी मौजूद है और दूसरे फीचर्स की बात करें तो 139 किलोग्राम कुल वजन के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मौजूद है।


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.