Yamaha Aerox 155 में फीचर जानकार हो जाएंगे हैरान, लॉन्च होते ही हो गई वायरस ये स्कूटर

Yamaha Aerox 155 में फीचर जानकार हो जाएंगे हैरान, लॉन्च होते ही हो गई वायरस ये स्कूटर
Yamaha Aerox 155 में फीचर जानकार हो जाएंगे हैरान, लॉन्च होते ही हो गई वायरस ये स्कूटर
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Yamaha Aerox 155 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आप लोगों को 155cc का पावरफुल इंजन कंपनी देती है इसकी वजह से भारत में लोग आजकल यामाहा एयरोक्स 155 मोटरसाइकिल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छे डिजाइन दिए गए हैं अगर आप लोग भी इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो रुक जाइए पहले इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए ।‌ क्योंकि इसके बाद आप को इसके संबंध काफी सारी जानकारी मिल जाएगी. इसकी कीमत भी बजट की भीतर तो बिल्कुल नहीं है। ‌

Yamaha Aerox 155 की कीमत

यामाहा एयरोक्स 155 सीसी मोटरसाइकिल कीमत की बात करें तो 1 लाख 72 हजार 815 रुपए ऑन रोड प्राइस के ऊपर कैसे खरीदा जा सकता है इसके अंतर्गत कंपनी ने तीन वेरिएंट भारतीय मार्केट में पेश किए हैं।‌ तीनों की कीमत बिल्कुल अलग है. इसके दूसरे वेरिएंट Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत 1,74,464 रुपए और तीसरे वेरिएंट एरॉक्स 155 एस की कीमत 1,76,114 रुपए है।

वेरिएंटकीमत (रुपए)
एयरोक्स 1551,72,815
एयरोक्स 155 MotoGP Edition1,74,464
एयरोक्स 155 एस1,76,114

Yamaha Aerox 155 फाइनेंस प्लान

अगर आप फाइनेंस प्लेन के अंतर्गत Yamaha Aerox 155 मोटरसाइकिल को जैसे काफी आकर्षक डिजाइन दिया गया है. खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बता दो कि इसे आप लोग₹25000 डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं. इसके बाद बाकी के पैसे आपको 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए प्रत्येक महीने 5338 रुपए की किस्त के रूप में देने होंगे. इस हिसाब से टोटल अमाउंट ब्याज के रूप में 44353 रुपए का देना होगा और 192168 का टोटल अमाउंट देगा होगा।

शर्तरकम (रुपए)
डाउन पेमेंट25,000
ब्याज की दर (% प्रति वर्ष)10
किस्त (प्रति माह)5,338
अवधि (साल में)3
कुल ब्याज की रकम (अवधि के अंत में)44,353
कुल देने की रकम (ब्याज सहित)1,92,168

‌Yamaha Aerox 155 Engine

Yamaha Aerox 155 में Engine के बारे में हर को जानना चाहता है अगर आप लोग इसके लिए इच्छुक है तो बता दे कि इसमें आपको 155cc का इंजन दिया गया है यह इंजन bs6 मॉडल के साथ दिया जाता है जो की अधिकतम पावर 8000 आरपीएम पर 14.75 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है और 220 किलोमीटर की राईडिंग रेंज Yamaha Aerox 155 Engine की है।‌

पैरामीटरविवरण
इंजन वॉल्यूम (सीसी)155
इंजन प्रकारBS6
मैक्सिमम पावर (आरपीएम)14.75 @ 8000 आरपीएम
मैक्सिमम टॉर्क (न्यूटन मीटर)13.9 @ 6500 आरपीएम
माइलेज (किमी/लीटर)40
राइडिंग रेंज (किमी)220

Yamaha Aerox 155 के फीचर्स

यामाहा एयरोक्स 155 सीसी मोटरसाइकिल में आप लोगों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर कॉल एसएमएस अलर्ट, डिजिटल टेकोमीटर, दो डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी फ्रंट स्टोरेज बॉक्स मोबाइल कनेक्टिविटी अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। ‌

फीचरविवरण
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल– डिजिटल ऑडोमीटर
– डिजिटल स्पीडोमीटर
– डिजिटल फ्यूल गेज
– हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर
– कॉल एसएमएस अलर्ट
– डिजिटल टेकोमीटर
– दो डिजिटल ट्रिप मीटर
– लो फ्यूल इंडिकेटर
– लो ऑइल इंडिकेटर
इलेक्ट्रिकल– 12 वोल्ट की बैटरी
– इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन
अन्य– फ्रंट स्टोरेज बॉक्स
– मोबाइल कनेक्टिविटी
– अंडर सीट स्टोरेज
लाइटिंग– एलईडी हेडलाइट
– एलईडी ब्रेक लाइट
– एलइडी तैल लाइट
– एलईडी टर्न सिग्नल
चार्जिंग– यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

Yamaha Aerox 155 के अन्य फीचर्स

जबकि Yamaha Aerox 155 मोटरसाइकिल में अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आप लोगों को तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 126 किलोग्राम कुल वजन दिया गया है. इसके अलावा 5.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1.3 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दी गई है. इसके अलावा bs6 फेस 2 एमिशन स्टैंडर्ड, लिक्विड कूलिंग एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लच 58.5 मिलीमीटर स्ट्रोक और 58mm bore दिया गया‌ है। ‌

फीचरविवरण
वेरिएंटतीन
कलर ऑप्शनपांच
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
कुल वजन126 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी5.5 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी1.3 लीटर
एमिशन स्टैंडर्डBS6 फेस 2
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूलिंग, एयर कूल्ड
क्लचऑटोमेटिक
स्ट्रोक58.5 मिलीमीटर
bore58 मिलीमीटर


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.