स्पोर्टी डिजाइन वाली KTM 200 Duke मोटरसाइकिल खरीदारी की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि कंपनी ने इस सेगमेंट के अंतर्गत और केटीएम 250 ड्यूक के अंतर्गत नए कलर ऑप्शन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. अगर आप लोग खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं जिसमें हमने आपको इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन कीमत के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत आप लोगों को कई सारे फीचर्स दिए जाते हैं और तगड़ा इंजन के साथ ही स्पोर्टी डिजाइन में यह मोटरसाइकिल उपलब्ध है। तो ऐसे में बता दे की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने केटीएम 200 ड्यूक में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वानो कलर ऑप्शन शामिल करने की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी तक इन दोनों को लॉन्च नहीं किया गया है आगामी कुछ समय के भीतर लॉन्च किया जा सकता है.
फीचर्स | विवरण |
---|---|
इंजन | 199.5 सीसी BS6 इंजन |
पावर | 24.67 बीएचपी @ 10000 RPM |
टॉर्क | 19.3 एनएम @ 8000 RPM |
माइलेज | 64 किमी/लीटर |
रेंज | 455.6 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 142 किमी/घंटा |
गियर बॉक्स | सिक्स स्पीड गियर बॉक्स |
ट्रांसमिशन | चैन ड्राइव ट्रांसमिशन |
डिस्प्ले | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल |
अन्य फीचर्स | डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर |
लो इंडिकेटर्स | लो ऑइल इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर |
लाइटिंग | एलईडी हेडलाइट, एलईडी बैक लाइट, एलईडी टैल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल |
बैटरी | 12 वोल्ट की बैटरी |
ब्रेकिंग सिस्टम | डुअल चैनल एबीएस |
सस्पेंशन | यूएसडी फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, मोनो शॉक 10 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 13.4 लीटर |
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी | 2.7 लीटर |
वजन | 169 किलोग्राम |
कलर ऑप्शन | इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, डार्क गैल्वानो |
KTM 200 Duke Price
इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसे आप लोग 225916 ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट उपलब्ध है अगर आप लोगों के पास इतने पैसे नहीं है तो आप लोग फाइनेंस प्लान के अंतर्गत इस किस्तों में खरीद सकते हैं.
ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप ₹12000 डाउन पेमेंट के रुपए जमा करते हैं, तो प्रति महीने 10% ब्याज किधर से आने वाले 3 सालों के लिए 7725 की किस्त देनी होगी. इस हिसाब से बैंक के द्वारा 213916 रुपए लोन अमाउंट पास हो जाएगा. इसके अलावा टोटल ब्याज 64184 रुपए और टोटल अमाउंट Rs 2782l100 का देना होगा.
विवरण | कीमत |
---|---|
ऑन रोड प्राइस | ₹2,25,916 |
डाउन पेमेंट | ₹12,000 |
ईएमआई (3 साल, 10% ब्याज) | ₹7,725 प्रति महीने |
लोन अमाउंट | ₹2,13,916 |
टोटल ब्याज | ₹64,184 |
टोटल अमाउंट | ₹2,78,100 |
KTM 200 Duke performance
केटीएम 200 ड्यूक मोटरसाइकिल में आप लोगों को इंजन की बात करें तो इसमें 199.5 सीसी का bs6 इंजन दिया जाता है. यह इंजन 10000 आरपीएम पर 24.67 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 19.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉयलेट जनरेट करने में सक्षम है इतना ही नहीं 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ ही 455.6 किलोमीटर की रेंज में मिलती है.
KTM 200 Duke Top Speed
जो लोग स्पोर्ट्स लवर हैं और रेसिंग का शौक रखते हैं तो ऐसे लोगों के लिए इस मोटरसाइकिल में अधिकतम टॉप स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा की दी जा रही है. यानी की 1 घंटे में आप लोग 142 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं इसके अलावा सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ चैन ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है.
KTM 200 Duke Feature
केटीएम 200 मोटरसाइकिल में फीचर्स के रूप में आप लोगों को टच स्क्रीन डिस्प्ले तो नहीं मिलता है लेकिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर डिजिटल टेकोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर गियर इंडिकेटर उपलब्ध है.
जबकि अन्य फीचर लो ऑइल इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी के साथ ही डीआरएलएस और ऑटोमेटिक हेडलाइट कौन भी दिया गया है. इसके अलावा एलईडी हेडलाइट एलईडी बैक लाइट एलईडी टैल लाइट और एलईडी टर्न से जल्दी दिया गया है इसके अलावा इसमें आप लोग यूएसबी चार्जिंग फोटो जीपीएस नेविगेशन के साथ क्रूज कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल नहीं दिया गया.
स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स
वर्तमान में केटीएम 200 ड्यूक मोटरसाइकिल में टोटल चार कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें आप लोगों को लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ केवल इंजेक्ट यह मोटरसाइकिल है. इसमें आपको 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 2.7 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दी गई है और 169 किलोग्राम फुल वजन होने के साथ ही USD Fork फ्रंट सस्पेंशन और मनो शॉप 10 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.