KTM मोटरसाइकिल बनाने कंपनी की लेटेस्ट स्टाइल वाली सभी बाइक लोगों को पसंद आती है ऐसे में अभी हाल ही में कंपनी ने एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.
यह एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आने वाली है जिसकी टेस्टिंग के दौरान इसे देखा जा चुका है अगर आप भी इस बाइक के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता देंगे केटीएम 1390 सुपर एडवेंचर बाइक ऐसे कहा जा रहा है.
KTM एडवेंचर बाइक
दरअसल इस आर्टिकल में केटीएम 1390 सुपर एडवेंचर बाइक के बारे में बात कर रहे हैं इसमें आप लोगों को काफी दमदार फीचर मिलने वाले इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार इस एडवेंचर बाइक में 1390 सीसी का इंजन दिया जा रहा है .
यह मल्टीप्ल वेरिएंट के साथ और बजट फ्रेंडली कीमतों में लॉन्च नहीं होने वाली है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस मोटरसाइकिल में क्या-क्या खास होने वाला थिएटर को पूरा पढ़ सकते हैं. कंपनी इसे पुरानी मोटरसाइकिल 1290 के सक्सेसर के रूप में दी गई है.
KTM 1390 Adventure Bike Price
इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसके बारे में अधिकारी को भी अपडेट नहीं आया है,तो चूकि इसके अंतर्गत आप लोगों को 1390 सीसी का इंजन मिलने वाला है तो इस हिसाब से देखा जाए .
तो इस ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली मोटरसाइकिल की कीमत बजट के बाहर तो बिल्कुल होने वाली है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी सबसे छोटे वेरिएंट की कीमत 24 लाख यूरो के आसपास हो सकती है।
एडवेंचर बाइक के फीचर्स
अगर इस एडवेंचर बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें आप लोगों को AMT प्रोटोटाइप आने की उम्मीद लगाई जा रही है इसे अभी हाल ही में आस्ट्रिया में शोकेस किया जा चुका है बता दे कि इसके अंतर्गत आप लोगों को 6 गियर बॉक्स मिल सकते हैं और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ यह मोटरसाइकिल आने वाली है ।
इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल में हेंडलबार माउंटेन शिफ्ट्स, पैदल यह ट्रिगर्स के साथ ही एक गियर लीवर भी आने वाला है.. इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लच, टीएफटी स्क्रीन, मल्टीपल राईडिंग मोड , डिजिटल फीचर्स, एलइडी लाइटिंग की फीचर्स भी इसमें आने वाले हैं। इसमें आप लोग एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल भी मिल सकता है. एक आकर्षक डिजाइन के साथ ही यह एडवेंचर लोगों के लिए सबसे बेस्ट होने वाली है । क्योंकि इसे सुपर एडवेंचर बाइक कहा जा रहा है.
1390 सीसी का होगा इंजन
केटीएम की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 1390 सीसी का पावरफुल इंजन मिल सकता है. यह इंजन की खास बातें होने वाली है कि इसकी मदद से आइटम पावर जेनरेट की जा सकती है. इसके अलावा 108 मिलीमीटर से 110 mm Bore Size बड़ा दिया जाने वाला है.
इतना ही नहीं एयर बॉक्स, लेटेस्ट जेनरेशन का सस्पेंशन सेटअप, टीएफटी स्क्रीन, पांच अलग-अलग प्रकार के थीम ऑप्शन के साथ ही स्पोर्टी सेटअप में भी उसे लॉन्च किया जाने वाला है. ऐसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है तो आधिकारिक तौर पर इसे कब लांच किया जाएगा ? इसके संबंध में जानकारी नहीं है.
Category
Details
Model
KTM 1390 Super Adventure
Engine
1390cc powerful engine
Transmission
Automatic gearbox with 6-speed gearbox, AMT prototype
Launch Status
Announced, spotted during testing
Predecessor
Successor to the KTM 1290 Super Adventure
Price
Estimated around 24 lakh euros for the smallest variant
Digital Features
TFT screen, multiple riding modes, digital features
Lighting
LED headlight, LED brake light, LED tail light, LED turn signals
Design
Attractive design, handlebars with mountain shifts, gear lever, automatic clutch
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.