बिहार सरकारी नौकरी 2025 : 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 20 अक्टूबर है लास्ट तारीख

WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

बिहार सरकारी नौकरी 2025  10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 20 अक्टूबर है लास्ट तारीख

बिहार सरकारी नौकरी 2025 : एक विहारी सब पर भारी ये कहावत तो अपने कही न कही सुनी होगी ।  लेकिन अब खबर आ रही है की बिहार में 10 वीं पास लड़के और लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है . जानकारी के मुताबिक ये बंपर भर्ती बिहार विधान सचिवालय की तरह से निकली गई है .

सभी योग्य और इक्षुक उम्मीदबार को ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए है . और आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रखी गई है . अगर आपके पास ज्यादा योग्यता नहीं है और फिर भी सरकारी जॉब करना चाहते है , तो ये आपके बिहार वासियों के लिए एक बढ़िया मौका हो सकता है .

10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है की सभी 10th पास उम्मीदबार के लिए बिहार विधान सचिवालय के द्वारा ये नौकरी ड्राइवर और अटेंडेंट के पदों के लिए निकली जा रही है . इसकी आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है . और 2 दिन बाद 29 सितम्बर से अप्लाई करना शुरू होने जा रहा है . सभी आवेदनकर्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है . जानकारी के मुताबिक इसके लिए कुल 24 पद निकले गए है . जिसमे से 9 ड्राइवर और 15 ऑफिस अटेंडेंट के लिए है .

आवेदन कैसे करें – 

इन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आप को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है .

  1. सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  2. इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. तत्पश्चात लॉगिन कर फॉर्म भरें।
  5. अंत में सभी टर्म्स एंड कंडीशन को पड़ने के बाद फीस जमा करें।
  6. इसके बाद फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट लें।

संक्षेप में जानकारी

बिहार विधान परिषद भर्ती 2025: ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है। कुल 24 पद हैं – 9 ड्राइवर और 15 ऑफिस अटेंडेंट।

ऑनलाइन आवेदन: 29 सितंबर 2025 से शुरू, 20 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भरे होंगे और  फीस जमा अंतिम तारीख 22 अक्टूबर 2025है।

वेबसाइट: vidhanparishad.bihar.gov.in

योग्यता –

  • ड्राइवर: 10वीं पास, हिंदी-अंग्रेजी ज्ञान, वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV), साइकिल चलाना।
  • ऑफिस अटेंडेंट: 10वीं पास, हिंदी-अंग्रेजी ज्ञान, साइकिल चलाना।

आयु: 18 से 37 साल (1 जनवरी 2025 के आधार पर), आरक्षित वर्ग को छूट।

फीस: सभी के लिए 100 रुपये।

सैलरी –

  • ड्राइवर: 19,900 से 63,200 रुपये महीना।
  • ऑफिस अटेंडेंट: 18,000 से 56,900 रुपये महीना।

नोट : इस सरकारी जॉब के फॉर्म को भरने से पहले आपको नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए ।