लेने जा रहे हैं बजट की इलेक्ट्रिक बाइक, यह Kinetic Green E Luna है बजट के भीतर बेस्ट ऑप्शन

Kinetic Green E Luna
0 10Kinetic Green E Luna1
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ पिछले कुछ समय से पेट्रोल काफी है तो महंगा हो चुका है इसकी वजह से लोग नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kinetic Green E Luna को खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं अगर आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो आपको लेडीज स्टाइल वाली काइनेटिक ग्रीन ई लूना मोटरसाइकिल के बारे में जरूर सोचना चाहिए जो कि बजट के भीतर ही आ रही है और काफी अच्छा इसमें बैटरी बैकअप भी दिया गया है। ‌

Kinetic Green E Luna

काइनेटिक ग्रीन ई लूना (Kinetic Green E Luna) एक बेस्ट मोटरसाइकिल होने वाली है जैसे अभी कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है. वैसे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है तो आपको बता दे की इसके अंतर्गत कंपनी ने दो पेश किए हैं जो की लेडीज स्टाइल वाले हैं. इसकी खास बात यह है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इसे चलाया जा सकता है । और बहुत ही कम लाइटवेट वजन के साथ कैसे मार्केट में पेश किया गया है।

Kinetic Green E Luna Price

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका मुख्य कारण है कि पेट्रोल के दाम में होने वाली बढ़ोतरी और दूसरी तरफ लोगों का इतना बजट नहीं होता है कि वह पेट्रोल रोजाना भरवा सके। चाहे उसकी कीमत कुछ भी क्यों ना हो ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरफ जाते हैं. अतः अगर आप भी इस मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो Kinetic Green E Luna की Price 82,374 रुपए रोड प्राइस कीमत इंदौर में है। इसमें सबसे टॉप वैरियंट E Luna X2 है। जिसकी कीमत 87,556 रुपए है।

Kinetic Green E Luna फाइनेंस प्लान

वैसे तो यह लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल को अभी कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है अगर आप इसे करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट करना होगा और आप इसके संबंध फाइनल प्लान के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. 10 से ₹20000 डाउन पेमेंट जमा करने के साथ आप लोग 2826 रुपए प्रति महीने की शुरुआती किस्त पर आप लोग इस मोटरसाइकिल को अपने घर पर लेकर आ सकते हैं। ‌

परंतु यह कीमत अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग हो सकती है इसलिए नजदीकी शोरूम पर की जाकर इसके संबंध में डिटेल्स में जानकारी हासिल कर सकते हैं और पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल को और भी सस्ते कीमत में खरीदा जा सकता है। सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए आप ओएलएक्स quikr.com और Droom.in जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। ‌

Kinetic Green E Luna Feature And Specifications

लेडीज स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर कुछ भी रखा जा सकता है. Kinetic Green E Luna मोटरसाइकिल की मदद से एक ही व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ सामान इधर से उधर कैरी कर सकता है. इसके अलावा इ – लूना मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रीडिंग रेंज के साथ एक बार चार्ज करने पर चल सकती है इसे एक बार चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है ।

जो की बहुत बड़ा ड्रॉबैक कहा जा सकता है. हालांकि इसका कुल बजन 96 किलोग्राम है 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ फ्रंट और रियर बैक ड्रम दिए गए हैं। एडिशनल फीचर की बात करें तो इसे 5 कलर ऑप्शन में मार्केट में पेश किया गया है। जिसमें रेड, ब्लैक, ऑरेंज, ग्रीन और कत्थई कलर शामिल है। अगर आप एक बजट की मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है।


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.