ये है अब तक की बेस्ट EV Ather 450X, पेट्रोल की बचत के साथ मिलेंगे यह फीचर

Ather 450X की बैटरी और राईडिंग रेंज
Ather 450X की बैटरी और राईडिंग रेंज
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Ather 450X एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की काफी महंगी ईवी के अंतर्गत जानी जाती है. इस स्कूटर में आपको काफी सारे आकर्षक फीचर से दिए जाते हैं। इसी के साथ ही एक से ज्यादा वेरिएंट भी आप लोगों को एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर केंद्र का देखने के लिए मिलते हैं. वैसे तो इसकी कीमत इतनी अधिक है कि बजट वाला व्यक्ति इसे आमतौर पर जेल नहीं पता है. इसी वजह से कंपनी आपको इस स्कूटर को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा रही है। ‌

Ather 450X के फीचर्स

ऐथरर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आकर्षक फीचर्स कंपनी की तरफ से दिए गए हैं जिसमें आप लोगों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, जिओ फेसिंग दिए गए हैं ।

इसके अलावा Ather 450X में स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, 12 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलइडी टैल लाइट, डीआरएलएस, जीपीएस नेवीगेशन, पार्किंग एसिस्ट, रिजर्व मोड, सेल्फ स्टार्ट फीचर्स के साथ आपको दूसरे एडवांस फीचर भी मिलते हैं. जिसमें फाइंड माई स्कूटर का भी आप्शन उपलब्ध है। ‌

फीचरप्रकार
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
टच स्क्रीन डिस्प्लेडिजिटल
डिजिटल ओडोमीटरडिजिटल
डिजिटल स्पीडोमीटरडिजिटल
डिजिटल फ्यूल गेजडिजिटल
रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टमलॉकिंग
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटरडिजिटल
एवरेज स्पीड इंडिकेटरडिजिटल
कॉल एसएमएस अलर्टसुरक्षा
जिओ फेसिंगकनेक्टिविटी
स्टैंड अलार्मसुरक्षा
डिजिटल ट्रिप मीटरडिजिटल
लो बैट्री इंडिकेटरडिजिटल
अंडर सीट स्टोरेज (लीटर)12
एलईडी हेडलाइटलाइटिंग
एलईडी ब्रेक लाइटलाइटिंग
एलइडी टेल लाइटलाइटिंग
डीआरएलएससुरक्षा
जीपीएस नेवीगेशनकनेक्टिविटी
पार्किंग एसिस्टसुरक्षा
रिजर्व मोडसुरक्षा
सेल्फ स्टार्टफीचर
फाइंड माई स्कूटरकनेक्टिविटी

Ather 450X की बैटरी और राईडिंग रेंज

ऐथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप लोगों को काफी पावरफुल बैटरी के साथ हाई राईडिंग रेंज दी जाती है। अतः इसमें 2.9 किलो वाट की बैटरी दी गई है. यह लिथियम आयन PMS Motor बैटरी है जो की 6400 वाट की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकती है। इसको फुल चार्ज होने में 8.36 घंटे का समय लग जाता है. और एक बार चार्ज पर आप लोग इस मोटरसाइकिल से 111 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

पैरामीटरमात्रा
बैटरी वजन (किलो)2.9
बैटरी प्रकारलिथियम आयन
मैक्सिमम पावर (वाट)6400
चार्जिंग समय (घंटे)8.36
राइडिंग रेंज (किलोमीटर)111

Ather 450X Specifications

जबकि Ather 450X के Specifications की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, पोर्टेबल चार्जर 5A के आउटपुट के साथ, 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड, 26 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क, 6 कलर ऑप्शन, एक्सीलेंट परफॉर्मेंस के साथ टच स्क्रीन क्लस्टर कट रेस्पॉन्सिव, 780 मिनी की सीट हाइट के साथ 108 किलोग्राम उसका कुल वजन है. इसके अलावा काफी आकर्षक डिजाइन इसका दिया गया है। जिसकी वजह से ही यह लड़कियों की घूमने के लिए और पापा की परियों को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

फीचरमात्रा
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
पोर्टेबल चार्जर5A
टॉप स्पीड90 किलोमीटर प्रति घंटा
अधिकतम टॉर्क26 न्यूटन मीटर
कलर ऑप्शन6
सीट हाइट780 मिमी
कुल वजन108 किलोग्राम
डिजाइनआकर्षक

Ather 450X Price

अगर आप लोगों ने इसके पीछे जाने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मूड बना लिया है. तो आपको बता दें की ऐथर 450 एक्स (Ather 450X Price) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 154898 ऑन रोड प्राइस कीमत है. इसके अंतर्गत आप लोगों को चार वेरिएंट मिलते हैं इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 1989764 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत रखी गई है। ‌ अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप लोग इसे किस्तों में खरीद सकते हैं या फिर सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV ) खरीदने की तरफ जा सकते हैं। ‌

रिएंटकीमत (रुपए)
बेसिक1,54,898
मिड1,66,195
एडवांस्ड1,77,491
टॉप1,98,764

Ather 450X Finance Plan

वहीं इसके किस्तों के प्लान की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को अगर आप ₹25000 के डाउन पेमेंट के साथ खरीदने हैं तो 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए आपको टोटल ब्याज 38978 रुपए का देना होगा. इस हिसाब से प्रति महीने 4691 रुपए की किस्त सहित टोटल अमाउंट 168876 रुपए का देना होगा। ‌ यह फाइनेंस प्लान अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग हो सकता है इसलिए नजदीकी शोरूम पर जाकर डीटेल्स जानकारी आप लोगों को लेना चाहिए।

पैमेंट प्लान प्रकारराशि (₹)
डाउन पेमेंट (₹)25,000
ब्याज दर (%)10
किस्तों की संख्या36
प्रति महीने किस्त (₹)4,691
कुल ब्याज (₹)38,978
कुल अमाउंट (₹)1,68,876


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.