Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro Launch in India : Asus ने भारत में 6000mAh बैटरी वाले दोनों Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro को लॉन्च कर दिया गया है | अगर आप गेमिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह दोनों ही फोन आपके बहुत काम आने वाले हैं | इन दोनों मोबाइल फोन की फीचर और प्राइस जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें |
![]() |
( Image Credit : Nav bharat Times) |
Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro Features
6000mAh बैटरी के साथ यह दोनों स्मार्टफोन गेमिंग कैटेगरी के हैं | अगर आपको गेम खेलना बेहद पसंद है तो आप इन फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं | इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैप ड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ भारत में लॉन्च किया गया है | अगर हम इनकी रैम की बात करें तो इनमें 18gb तक कि रैम आपको मिल जाएगी | इसके अलावा इन मोबाइल फोंस में ROG ट्यूनिंग टेक्निक भी उपलब्ध है |
Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro Price
अगर हम इस सीरीज के Asus ROG Phone 6 की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत ₹71999 है | जिसमें आपको 12gb रैम के साथ 256gb स्टोरेज ही मिलने वाली है | इसके अलावा इसके दूसरा सेट Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत ₹89999 जिसमें आपको 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा |
Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro Colour
जब हम कोई भी गैजेट या प्रोडक्ट खरीदते हैं, तब उसका कलर हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने होता है | क्योंकि कलर का संबंध सीधे हमारी साइकोलॉजी के साथ जुड़ा हुआ है | इसलिए अगर हम इस सीरीज के फोन की कलर की बात करें तो आपको Asus ROG Phone 6 फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म White कलर में मिलेगा | इसके अलावा इसका दूसरा सेट Asus ROG Phone 6 Pro भी स्टॉर्म White कलर में उपलब्ध होगा |
Asus ROG Phone 6 And ROG Phone 6 Pro फीचर
जब भी हम कोई नया गैजेट या मशीन खरीदते हैं, तब हमें उसके फीचर के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए | क्योंकि अगर उसमें कोई ऐसा फीचर होगा जो कि आपको पसंद नहीं है, अगर आप भी प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तो इससे आपका मन खराब हो जाएगा | इसी के साथ हम इन दोनों इस स्मार्टफोन की फीचर की चर्चा करने वाले हैं |
वैसे तो इन दोनों स्मार्टफोन की फीचर में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है | दोनों ही मोबाइल फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ROG UI तकनीक पर काम करते हैं | अगर नौटंकी डिस्प्ले की बात करें तो AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी है | इसी के साथ यह स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ सुरक्षित है |
जब हम किसी भी मोबाइल को ऑपरेट करते हैं तब उसमें प्रोसेसर को अवश्य चेक करना चाहिए | इसी के साथ इन दोनों मोबाइल फोन के प्रोसेसर PixelWorks i6 दिया गया है | इसी के साथ इसके प्रो वर्जन में ROG विजन के साथ पीछे का पैनल पर एक छोटा सा पीएमओएलईडी डिस्प्ले भी है |
Other Features
- Ram : 8 GB
- Storage : 128GB
- Performance: Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 (5nm)
- Camera: 64MP+13MP+5MP
- Battery: 6000mAh
- Price : ₹71999 & ₹8999
- Display: 6.78HD + (1080*2448 Pixel)
- Processor: PixelWorks i6
दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या फिर फोटोग्राफी आप करना चाहते हैं तो इस मोबाइल फोन की मदद से आप अपनी फोटोग्राफी के सपने को साकार कर सकते हैं | इस मोबाइल फोन में आपको 64 मेगापिक्सल के साथ अन्य 2 कैमरा 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ है | जिसमें से 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है | इसी के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर है |