
Asur Web Series 2 Trailer Out : देखिए असुर 2 वेब सीरीज का ट्रेलर, कलयुग चरमसीमा तक पहुंचने का समय आ गया है ! जिओ सिनेमा वेब सीरीज असुर का अगला सीजन 2 का ट्रेलर (Asur 2 Trailer Out) वेब सीरीज मेकर के द्वारा रिलीज कर दिया गया है | जिसमें अरशद वारसी एक नए अंदाज में लौट कर आए हैं |
असुर वेब सीरीज (Asur Web Series) के सीजन 1 को दर्शकों ने प्यार दिया जिसके बाद बहुत जल्द ही जिओसिनेमा पर इस वेब सीरीज का अगला सीजन 2 रिलीज होने वाला है | अरशद वारसी की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज असल में अब किस प्रकार हैं ?

आने वाली क्रांति को पुलिस के किरदार में रोकने वाले हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है | रिलीज होने के बाद इस वेब सीरीज को जिओसिनेमा पर आसानी से देखा जा सकता है| इसके अलावा ट्रेलर को देखने के लिए हमारी वेबसाइट और इनके ऑफिशल युटुब चैनल पर विजिट कर सकते हैं|
Asur Web Series Season 2 Story
अगर बात असुर वेब सीरीज के अगले सीजन 2 की कहानी (Asur Web Series Season 2 Story) की करें तो इसकी कहानी वहीं से शुरू होती है जब पहले थी जहां से खत्म होता है | बता देगी यह वेब सीरीज क्राइम, Thriller और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है | हालांकि अभी तक इसकी कहानी को मैं कट के द्वारा लीक नहीं किया गया है |
लेकिन ट्रेलर को देखकर काफी हद तक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है | असुर वेब सीरीज के सीजन 2 की कहानी की शुरुआत होती है जब एक लड़के से सवाल किया जाता है कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे ? तो यह लड़का कहता है कि मैं बड़ा होकर असुर, दैत्य और दाना बनूंगा | मेरा सपना पृथ्वी से कलयुग को खत्म करना है | आगे कहानी में दिखाया जाता है कि यह काफी हद तक ऐसे कांड करता है |

जिससे पुलिस के किरदार में अरशद वारसी का पसीना निकल आता है | उनके चेहरे पर थोड़ी घबराहट देखने को मिलती है | लेकिन फिर भी यह अपनी फौज के साथ इस लड़के को रोकने में सफल होंगे या नहीं ? यह सब तो असुर वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा | अतः जिओसिनेमा पर 1 जून को असुर वेब सीरीज के सीजन 2 को रिलीज कर दिया जाएगा | जिसके बाद सभी दर्शक कैसे बिल्कुल फ्री में उनकी ऑफिशियल ऐप पर देख सकते हैं |
असुर वेब सीरीज सीजन 2 के कास्ट
अगर बात असुर वेब सीरीज के कास्ट की की जाए तो इसमें लगभग सीजन 1 कास्ट देखने को मिलेंगे | लेकिन कुछ कैरेक्टर कम और ज्यादा भी सकते हैं | इसलिए असुर वेब सीरीज के अगले सीजन के कास्ट (Asur Web Series Season 2 Cast) के लिस्ट नीचे दी गई है-
- अरशद वारसी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में
- बरुण सोबती
- रिद्धि डोगरा
मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं | हालांकि इन सबके अलावा भी इसके अंतर्गत एक्टर और एक्ट्रेस और भी देखने को मिल सकते हैं |
Asur Web Series Season 2 Watch Online Full HD 1080p Jio Cinema
बता दें कि असुर जिओसिनेमा की वेब सीरीज है | जिसके सीजन 1 और 2 के सभी एपिसोड को जिओसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है | यहां पर आपको कोई सब्सक्रिप्शन खरीदने की आवश्यकता नहीं है | अगर आपके पास एंड्रॉयड या आईओएस मोबाइल है तो इसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में असुर वेब सीरीज के सीजन 2 देख (Asur Web Series Season 2 Watch Online) सकते हैं |

इसके अलावा ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट सेटअप करने के बाद और कोई और जिओसिनेमा की वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इसका आवश्यकता के हिसाब से एक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं यह पर आपको कई सारी वेब सीरीज बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिल जाएंगे लेकिन कुछ वेब सीरीज प्रीमियम होती है जिन्हें देखने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है | यह सब काम आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट जिओ सिनेमा डॉट कॉम पर भी कर सकते हैं|
Asur Web Series Season 2 Download Mp4moviez & HDmoviesHub Full HD 1080p
असुर वेब सीरीज के सभी एपिसोड और सीजन को डाउनलोड (Asur Web Series Season 2 Download) करने के लिए टॉरेंट वेबसाइट की सहायता लेनी पड़ सकती है | इन वेबसाइट से किसी वेब सीरीज को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री होता है | जब भी कोई नई वेब सीरीज यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, तो कुछ देर बाद ही टोरेंट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है |

लेकिन किसी भी टोरेंट वेबसाइट के इस्तेमाल से असुर सीरीज को डाउनलोड करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है | क्योंकि इन पर चलने वाले विज्ञापन पर धोखे से भी आप क्लिक करते हैं तो आपके सिस्टम में उपस्थित समस्त इंफॉर्मेशन हैक के पास चली जाती है| जिसका इस्तेमाल वह व्यक्ति किसी भी गलत काम में कर सकता है |
इससे आप लोगों को भविष्य में कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमारी राय में तो आप ऐसी वेबसाइट से हमेशा बचकर रहें | अगर आप फिर भी डाउनलोड करना ही चाहते हैं तो अपने सिस्टम में एक अच्छा बीपीएल सर्वर का इस्तेमाल करके लोकेशन को बदलने के बाद काफी हद तक ऐसी वेबसाइट पर होने वाली इलीगल एक्टिविटी से बचा जा सकता है | आगे आप खुद ही समझदार हैं |