श्रद्धा मर्डर केस : श्रद्धा मर्डर केस में अभी एक और नया खुलासा सामने आया है | श्रद्धा के पिता ने बताया कि मुझे शक हो गया था आफताब अमीन पूनावाला मुझसे कुछ छुपा रहा है | आइए जानते हैं क्या पूरी सच्चाई |
दरअसल श्रद्धा बालकर मर्डर केस में एक और नया खुलासा सामने निकल कर आया है | मीडिया टीम जब श्रद्धा के पिता से बात करने गई, बात करने के दौरान श्रद्धा के पिता के द्वारा बताया गया कि साल 2021 में उसके पिता की श्रद्धा से आखरी बातचीत हुई थी | जब श्रद्धा के पिता ने श्रद्धा से बात करने के दौरान लड़के के बारे में जानने की कोशिश की तब और श्रद्धा के पिता को बहुत ज्यादा गुस्सा आया |
श्रद्धा मडर केस नया खुलासा
श्रद्धा मर्डर केस में श्रद्धा के पिता से बात करने के दौरान एक और नया खुलासा हुआ है | श्रद्धा के पिता ने मीडिया वालों को बताया कि श्रद्धा से उनकी आखिरी बार साल 2021 में हुई थी | जिसके बाद उन्होंने श्रद्धा से बात नहीं की | श्रद्धा के पिता को शक हो गया ताकि आफताब अमीन पुणेवाला कुछ छुपा रहा है |
जब श्रद्धा के पिता ने लड़के के बारे में जानने के बाद श्रद्धा से नाराजगी जताई थी | तथा उन्होंने बेटी का हाल-चाल भी पूछा | लेकिन बेटी हाल चाल पूछने पर गुस्सा हो गई और उसने कहा कि वह आफताब के साथ रहती है | इसके बाद गुस्सा करने पर बातचीत बंद हो गई |
इसके अलावा श्रद्धा के पिता ने श्रद्धा को समझाया भी था, की मैं तुम्हारी शादी अपने बिरादरी वालों के एक अच्छे खानदान में करूंगा | तभी से श्रद्धा अपने पिता को अनदेखा करने लगी | इसी वजह से और मैं दूरियां बढ़ती गई और उनकी बात भी नहीं हुई | साथ ही मे सदा के पिता के द्वारा यह भी बताया गया कि जब श्रद्धा की माता की मृत्यु कोरना की वजह से हुई थी |
उस समय आफताब से श्रद्धा के पापा की मुलाकात भी हुई थी | उस वक्त श्रद्धा से उसके पिता ने कह दिया था कि मुझे यह लड़का बिल्कुल भी पसंद नहीं है | इसी के साथ श्रद्धा के पापा यह भी चाहते थे कि श्रद्धा एक मुसलमान के साथ उसके घर में उसकी बीवी बन कर रहे | मुझे आफताब को लेकर पहले से ही शक था, लेकिन श्रद्धा मेरी बात नहीं मानी | अतः अंत में श्रद्धा के पापा यही चाहते हैं कि जितना बुरा उसने श्रद्धा के साथ किया उतनी ही भयानक सजा आफताब को मिलनी चाहिए |