दिल्ली एसिड अटैक- दिल्ली में 17 साल की स्कूली छात्रा पर हुए एसिड अटैक (Acid Attack) के मामले में महिला आयोग के द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को नोटिस भेजा गया है | साथ ही में महिला अध्यक्ष के द्वारा ट्वीट करके भी बोला था कि – आजकल एसिड इतनी आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाता है जैसे कि सब्जी हो |
दरअसल दिल्ली में एक दर्दनाक और दशरथ मचाने वाली खबर सामने आई थी | जिसमें दो बाइक सवारों के द्वारा 17 साल की कक्षा 12वीं की छात्रा के ऊपर सुबह 7:30 बजे के आसपास बुधवार के दिन चेहरे पर एसिड फेंक दिया गया | जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है | अपराधियों को भी पकड़ लिया गया है, लेकिन इस बच्ची की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है |
आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से मंगाया था एसिड
दरअसल बाइक सवार इन दो आरोपियों के द्वारा यह एसिड दुनिया की जानी मानी इ कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से आर्डर किया गया था | जिसके बाद इन्होंने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया | इसी कि वजह से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा गया |
DCW writes to CEOs of Amazon & Flipkart about the acid attack on a 17-yr-old girl in Dwarka.
“DCW has learnt that accused bought acid through ‘Flipkart’ & that acid is easily available on ‘Amazon’ & ‘Flipkart’ which is illegal,” the letter reads as DCW seeks details on the same pic.twitter.com/XZ0Ey39hLt
— ANI (@ANI) December 15, 2022
आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के द्वारा ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करके यह भी कहा गया कि – आजकल एसिड मार्केट में ऐसे उपलब्ध हो जाता है जैसे कि सब्जी हो | इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा भी ट्वीट करके बताया गया था कि आरोपियों को बिल्कुल छोड़ा नहीं जाएगा | उन्हें सख्ती से सख्त सजा दी जाएगी |
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को भेजा नोटिस
आपको बता दें कि दिल्ली के महिला आयोग के द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा गया है | न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक महिला आयोग के द्वारा इन दोनों ही कंपनियों चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) को खत लिखकर इस बात की जानकारी दी |
महिला आयोग के द्वारा इस नोटिस में बताया गया है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर खतरनाक केमिकल जैसे कि सल्फ्यूरिक एसिड (एसिड) बड़ी आसानी से आम जनता को उपलब्ध हो जाते हैं | यह अवैध और गलत है | इससे किसी भी गलत घटना को अंजाम दिया जा सकता है | इसलिए आयोग के द्वारा दोनों कंपनियों के सीईओ से इस नोटिस पर जवाब मांगा है |
इसके अलावा ऐसी घटनाएं भविष्य में अंजाम ना दी जा सके इसके लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं | जैसे कि व्यापारियों को भी सूचित किया गया है कि एसिड जैसे खतरनाक केमिकल के उपलब्ध या खरीदारी पर नियम कानून बनाए जाने चाहिए | ऐसी खरीदारी पर नजर भी रखना चाहिए |