इनशोर्ट खबर (INshortkhabar.com) केवल एक हिंदी न्यूज प्लेटफार्म ही नही है, वल्कि भारत वासियों की दिल की धड़कन भी है, जिसे भारत सरकार के उद्यम आधार पोर्टल के रुप में रजिस्टर्ड (Reg. – UDYAM-MP-19-0016405) है| इस प्लेटफार्म पर आप लोगों को विभिन्न प्रकार की वायरल न्यूज़ आप ही अपनी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलती हैं| यही नहीं बल्कि दूसरे न्यूज़ प्लेटफार्म पर आप लोगों को छोटी सी न्यूज़ बढ़ा चढ़ा कर बता दिया जाता है |

लेकिन इस प्लेटफार्म पर आपको सही और सटीक जानकारी बहुत ही कम शब्दों में देने की कोशिश हमारी टीम के द्वारा की जाती है | इससे आपका टाइम बचा सकता है |इंटरनेट की इस दुनिया में कौन सी जानकारी सही है कौन सी गलत ? इसका निर्णय करना बहुत ही मुश्किल होता है | लेकिन हमारी वेबसाइट पर आपको सभी जानकारी सही और सटीक दी जाती है |

इनशोर्ट खबर क्या है ?

यह एक हिंदी न्यूज़ प्लेटफार्म है जहां पर आपको रोजाना विभिन्न विषयों पर सरल और सटीक भाषा में न्यूज़ प्रोवाइड की जाती है | इसके अलावा आप लोगों को इस प्लेटफार्म पर सामान्य ज्ञान, विज्ञान और सरकारी नौकरी से संबंधित भी जानकारी प्रोवाइड की जाती है | ऐसी जानकारी पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया नेटवर्क पर फॉलो कर सकते हैं |

जहां पर हमारा यूजर नेम @INshortkhabar है| ऐसे सर्च करने के बाद हमें फॉलो किया जा सकता है| यह प्लेटफार्म 1 नवंबर 2021 को अपने अस्तित्व में आया था | इसके बाद हम अपने पाठक के लिए तत्परता के साथ दिन प्रतिदिन अपना 100% देने के साथ काम कर रहे हैं | हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए आपकी हमें बेहद जरूरत है, कि आप भी हमें हमारे उद्देश्य की प्राप्ति करने में सपोर्ट करें !

हमारा उद्देश्य

INshortkhabar‘ हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है | इसका केवल एक ही उद्देश्य है कि इस प्लेटफार्म पर सभी यूजर के लिए सही और सटीक जानकारी कम शब्दों में देना ! किसी प्रकार की ब्रेकिंग न्यूज़, या फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली न्यूज़ को आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं | इसके अलावा टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी इस प्लेटफार्म पर आपको मिल जाती है |

हमारी टीम की जानकारी

इनशोर्ट खबर कई सारे व्यक्तियों का समूह है, जहां पर अलग-अलग लोगों के द्वारा अपने अनुभव के आधार पर जानकारी Share की जाती है | अतः कुल 3 लोग अभी हमारी इस प्लेटफार्म पर न्यूज़ लिखने का काम कर रहे हैं| भविष्य में इस टीम मेंबर की संख्या में वृद्धि हो जाए | इसका स्वामित्व ‘विशाल ओझा जी’ के पास है | जो सभी टीम मेंबर को मैनेज करने का काम करते हैं और साथ में Editor-in-Chief है |

हमारी टीम मेंबर –

  1. विशाल ओझा (Admin & CEO, Editor-in-Chief)
  2. केदार ओझा (Content Writer)
  3. राकेश लोधा (Content Writer)

INshortkhabar पर ये टॉपिक कवर किये जाते हैं –

अपना फीडबैक दें

हमसे कांटेक्ट करें

अगर आप हमसे किसी भी कारण से कांटेक्ट  (WhatsApp No. : +91 95160 50739) करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल आईडी के माध्यम से अपने प्रश्न और किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित रिपोर्ट करने के लिए मैसेज कर सकते हैं | हम कोशिश करेंगे कि आपको 24 घंटों के अंदर ही आपकी समस्या का समाधान और प्रश्नों का उत्तर दे सकें ! साथ ही आप हमें सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, यूट्यूब और थ्रेड्स फॉलो पर रोजाना ऐसे अपडेट पाने के लिए @INshortkhabar को फॉलो कर सकते हैं !