जल्द होने जा रहा है लांच VLF Mobster 135 स्कूटर, 48 घंटे में हुई 1000 बुकिंग

WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

VLF Mobster 135 : भारत में मॉब्स्टर एक न्यू स्कूटर को लांच कर रही है . जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत शुरूआती बुकिंग आपको आपको 8000 रूपए का फायदा मिल सकता है . आपको बता दें की कंपनी ने अपने शुरूआती ग्राहकों के लिए इस मॉडर्न डिज़ाइन वाली स्कूटर की कीमत 1.30 रूपए है .

जल्द होने जा रहा है लांच VLF Mobster 135 स्कूटर, 48 घंटे में हुई 1000 बुकिंग

और बाद में जब ये नंबर पूरा हो जायेगा तो इस VLF Mobster 135 की कीमत बढ़कर  1.38 रूपए हो जाएगी।  अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे है ,  तो ये आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है . क्योंकि पिछले 24 घंटों में इसकी 1000 से भी ज्यादा बुकिंग आ चुकी है . और हो सकता है की जब तक आप ये आर्टिकल पड़ेंगे तो तब तक इसकी बुकिंग बढ़ने का भी अनुमान है .

VLF Mobster 135

जैसा की हमने आपको बताया है की VLF मोबस्टर 135 स्कूटर ने भारतीय बाइक मार्केट में धमाकेदार एंट्री ले ली है . और इसके भारत में लांच के साथ एक नया माइलस्टोन अचीव कर लिया है .  जिसे लॉन्च के मात्र 48 घंटों में 1,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। यानी हर घंटे औसतन 21 बुकिंग्स हो रही है .इसके अलावा आपको बता दें की इसकी डिलीवरी नवंबर 2025 से मिलेगी।

इस VLF Mobster 135 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है, जो पहले 2,500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके बाद जब ये ऑफर खत्म ह जायेगा उसके बाद इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये हो जाएगी, जिसका मतलब है कि अभी 1,500 यूनिट्स पर यह विशेष छूट उपलब्ध है। यह स्कूटर अपने अनोखे डिजाइन और शानदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है।

तगड़ा होगा इंजन और अन्य  फीचर

इस स्कूटर का डिजाइन इतालवी डिजाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी ने तैयार किया है, जो स्ट्रीटफाइटर और ADV स्टाइल का मिश्रण है। इसमें शार्प पैनल्स, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑल-LED लाइटिंग, 5-इंच TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), इल्युमिनेटेड स्विचगियर, कीलेस इग्निशन, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स हैं। खास बात यह है कि यह 125cc सेगमेंट का पहला स्कूटर है, जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह दो रंगों – रेड और ग्रे में उपलब्ध है, जो युवाओं को खास तौर पर आकर्षित कर रहा है।

इंजन  के मामले में VLF मोबस्टर 135 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया  है, जो 12bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सेफ्टी फीचर के रूप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं, जो परफॉर्मेंस के साथ स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

यह स्कूटर भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के तौर पर आता है और महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित VLF के प्लांट में असेंबल किया जाता है। इसका मुकाबला हीरो जूम 160, TVS एनटॉर्क 150, अप्रिलिया SR 175, यामाहा एरोक्स 155, अप्रिलिया SXR 125, अप्रिलिया SR स्टॉर्म और वेस्पा VXL 125 जैसे स्कूटरों से है।