Aren Ratnesh Story: मल्टीनेशनल कंपनी में जब छोड़कर शुरू किया खुद का बिजनेस, कमा रहे हैं लाखों रुपए !

Aren Ratnesh Story: मल्टीनेशनल कंपनी में जब छोड़कर शुरू किया खुद का बिजनेस, कमा रहे हैं लाखों रुपए !
Aren Ratnesh Story: मल्टीनेशनल कंपनी में जब छोड़कर शुरू किया खुद का बिजनेस, कमा रहे हैं लाखों रुपए !
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Aren Ratnesh Story: इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जो एक प्राइवेट नौकरी करते थे लेकिन अभी के सामने खुद का बिजनेस करके काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इनकी भी कंपनी का टर्नओवर 40 लख रुपए से भी अधिक का है। ‌ बता दे कि हम अरेन रत्नेश के बारे में बात कर रहे हैं. तो एक मल्टीनेशनल कंपनी में HR की नौकरी करते थे. यानी कि यह लोगों को हायर करने का काम करते थे।

परंतु इन्होंने इस नौकरी को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय किया और आज के समय में लाखों रुपए छाप रहे हैं। ‌ कहते हैं कि बिजनेस हर किसी के लिए नहीं होता है और हिम्मतवाला व्यक्ति ही बिजनेस को कर सकता है ऐसे में रत्नेश ने बहुत ही हिम्मतवाला काम किया है इन्होंने एक अच्छे पैकेज की नौकरी को छोड़कर खुद का बिजनेस करने की ठानी।

कौन है अरेन रत्नेश ?

आप लोगों ने हरीतिमा फूड का नाम तो सुना ही होगा. इस कंपनी को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम ही ‌अरेन रत्नेश (Aren Ratnesh) जिन्होंने आप जैसे लोगों के सामने एक अपनी मिसाल पेश की है. बताने की दिल्ली की प्रगति मैदान में लगने वाली इंटरनेशनल व्यापार मेले में यह भी शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी स्टोरी आप सबके सामने आई है। दरअसल हरातेमा फूड एक चाय का बिजनेस के लिए जाना जाता है जिनकी चाय पूरे देश भर में मशहूर है। ‌ कई लोगों की सुबह उनकी चाय पीकर ही होती है।

Aren Ratnesh Story

अपनी मेहनत लगन और विश्वास से ही Aren Ratnesh ने अपनी हरीतिमा फूड नाम की इस बिजनेस को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया कि आज लाखों में इनकी इनकम पहुंच चुकी है. अरेन रत्नेश सोरठिया के द्वारा बताया गया है कि शुरुआत में हमने केवल एक प्रोडक्ट को बेचना शुरू किया था जो कि आज के समय में कुल हमारे पास 66 प्रोडक्ट हो चुके हैं।‌ चाय में हमारे पास 17 फ्लेवर और जबकि कॉफी के लिए 10 फ्लेवर मौजूद हैं। ‌

इंडिया के लगभग सभी राज्यों में इनका प्रोडक्ट बेचा जाता है। ‌ इनकी कहानी भी लॉकडाउन के आसपास की ही है। जिन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय में उनकी एक भी चाय का पैकेट नहीं बिच पा रहा था। ‌ लेकिन कोरोना महामारी के जाने के बाद इनको चाय के कैफे पर भी लोग आने लगे और इनका प्रोडक्ट भी बिचने लगा। ‌ आज के समय करी हुई है 10000 से अधिक कैफे में चाय बेच रहे हैं। ‌

कितनी होती है कमाई ‌?

अरेन रत्नेश छोरा ठीक है थोड़ा अपने इंटरव्यू में न्यूज़ 18 को बताया गया कि शुरुआत में उनके पास ज्यादा ग्राहक नहीं थे. लेकिन धीरे-धीरे इनकी ग्राहकी बढ़ने लगी और अभी के समय 30 से 40 लाख रुपए सालाना इनके यहां नौकरी करने वाले लोगों को चली जाती है. साल भर में कुल 30 से 40 लख रुपए का प्रॉफिट ही है कमा पाते हैं। ‌ कथा उनकी कंपनी का टर्नओवर 40 लाख रुपए है।‌