Today's Viral News 2022 : हम सभी लोग मंदिर पर कितने धार्मिक भाव से जाते हैं और मंदिर में दान चढ़ाते हैं | ऐसे में क्या हो अगर मंदिर के सभी पंडित दान पर चढ़ाए गए पैसों के लिए आपस में लड़ने लगे | इतना ही नहीं उनकी लड़ाई इस हद तक पहुंच गई हो कि वह एक दूसरे को लाठी मारने पर उतर आए |
हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका, INshortkhabar.com की एक और नई पोस्ट में | आज की इस पोस्ट में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसी न्यूज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिस मंदिर के पुजारी दान पर चढ़ाए गए पैसों के लिए आपस में लड़ने लगे हैं |
दान के पैसों के लिए आपस में भिड़े पुजारी
यह न्यूज़ आजकल सोशल मीडिया पर काफी बादल हो रही है | बताया जा रहा है कि यह न्यूज़ बिहार राज्य के रोहतास के दिनारा क्षेत्र में स्थित एक मंदिर का है | इस मंदिर के पुजारी दार पर चढ़ाए गए पैसों के लिए आपस में लड़ने लगे हैं | यह वीडियो ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है |
रोहतास के भलुनी धाम में दान के पैसों के लिए आपस में भिड़े पुजारी.#Twitter #twittertrends #viralNews #Trending pic.twitter.com/ybbLgyYN1c
— INshortkhabar (@inshortkhabar1) July 3, 2022
इस वीडियो में दो पुजारी दान के पैसों के लिए आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं | उनकी लड़ाई केवल मामूली सी लड़ाई नहीं है | वह एक दूसरे के लिए डंडे से भी लड़ने पर उतर आए हैं | इतना ही नहीं वह दोनों पंडित एक दूसरे को डंडे से मारने भी लगे हैं | यह घटना बिहार के रोहतास क्षेत्र में स्थित भवानी मंदिर की है |
यूजर कर रहे हैं अलग-अलग तरह की कमेंट
जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यह घटना बिहार के रोहतास क्षेत्र में स्थित भवानी मंदिर की है | यह वीडियो ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वायरल कर चुकी है | यूजर एक्स वीडियो के कमेंट में अलग-अलग तरह से बता रहे हैं कि सभी पंडित लोग भी होते हैं | यह अपना पेट भरने के लिए भगवान के नाम का इस्तेमाल करते हैं | ऐसे लोगों को भगवान कभी क्षमा नहीं करेंगे |
रोहतास के भलुनी धाम में दान के पैसों के लिए आपस में भिड़े पुजारी. pic.twitter.com/XA5AdHL0mQ
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 2, 2022
आज आपने क्या न्यूज़ पढ़ी ?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही एक वायरल वीडियो के बारे में बताया है | बिहार के रोहतास क्षेत्र में स्थित भवानी मंदिर की है वीडियो में दो पुजारी आपस में दान के पैसों के लिए डंडे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं |
ऐसे में अगर धर्म के रक्षक अर्थात पुजारी ही धर्म का मूल भाव करने लगेंगे | तब हमारे धर्म को कौन बचाएगा | दोस्तों आपको यह न्यूज़ कैसी लगी | अगर आपको लगता है कि यह न्यूज़ आपको अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर करनी चाहिए | तब आप निश्चित तौर पर ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें |
इसके अलावा आप हमें ऐसी ही इंटरेस्टिंग न्यूज़ के लिए हमारे सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और टि्वटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | हम अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर रोजाना ऐसे ही पोस्ट आपके लिए पब्लिश करते रहते हैं | जिससे आपको सही और सटीक न्यूज़ सरल शब्दों में प्राप्त हो सके |