Technoblade YouTuber Pass Away News : पॉपुलर Minecraft Gaming YouTuber Technoblade कैंसर की बीमारी से निधन हो गया है | Technoblade यूट्यूबर ने अपने अंतिम समय में एक छोटी सी वीडियो बनाकर अपने सब्सक्राइबर को इसकी जानकारी दी है |
हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका, INshortkhabar.com की एक और नई पोस्ट में | आज की इस पोस्ट में हम आपको Technoblade YouTuber pass away news के बारे में जानकारी देने वाले हैं | अगर आप भी Technoblade यूट्यूबर की वीडियो को देखते हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |
Technoblade YouTuber Pass Away News Hindi
Gaming Minecraft YouTuber Technoblade 23 साल की उम्र में अपने दाहिने कंधे में कैंसर होने के कारण उनका निधन हो गया है | Technoblade यूट्यूबर का असली नाम एलेक्स था | इनके निधन की सूचना से पूरी यूट्यूब पर गेमिंग इंडस्ट्री को सदमा पहुंचा है |
पिता ने दी Technoblade के निधन की सूचना
माइनक्राफ्ट Technoblade यूट्यूब पर के पिता ने " शो लॉन्ग नर्डस" नाम की एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से Technoblade यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को उनके निधन की सूचना दी है | इस वीडियो में Technoblade के पिता माइनक्राफ्ट शैली में एक पत्र को पढ़ते हुए बताते हैं कि उनका निधन हो गया है |
Technoblade ने सब्सक्राइबर को दिया अंतिम मैसेज
Technoblade के पिता ने बताया कि एलेक्स यानी कि Technoblade यूट्यूबर ने अपने अंतिम समय में सब्सक्राइबर के लिए एक अंतिम वीडियो शूट करने की बात कही थी | लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए | यूट्यूबर कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद भी यूट्यूब पर अंतिम 10 महीनों में केवल 6 वीडियो ही पब्लिश कर पाए थे |
Technoblade यूट्यूबर के पिता के द्वारा शेयर किया गया वीडियो में अब तक करीब 8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है | इस वीडियो को आज ही के दिन यूट्यूब पर पब्लिश किया गया था | Technoblade के चैनल पर 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं | उन्हें Minecraft गेम खेलना काफी पसंद था | इसी वजह से उन्होंने एक गेमिंग चैनल ही शुरू किया |
आज आपने क्या न्यूज़ पढ़ी ?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको यूट्यूब पर गेमिंग की दुनिया में मशहूर यूट्यूबर Technoblade के निधन (Technoblade YouTuber pass away news) की जानकारी दी है | Technoblade ने अपने अंतिम समय में अपने सब्सक्राइबर और मेंबर्स के प्रति आभार भी व्यक्त किया है | इसके अलावा हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि Technoblade निधन की सूचना उनके पिताजी के द्वारा दी गई है |
दोस्तों अगर आपको Technoblade के निधन से संबंधित यह खबर अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | जो कि गेमिंग में रुचि रखते हो, या फिर Technoblade की वीडियोस को रेगुलर देखते हो | उनको भी Technoblade के निधन की सूचना के बारे में जानकारी नहीं चलेगी |