International Friendship Day in Hindi 2022 : अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को लोगों को दोस्ती के महत्व के बारे में समझाने के लिए मनाया जाता है | दोस्त व्यक्ति के जीवन का ऐसा हिस्सा होते हैं, एक ऐसा रिश्ता होता है जो कि ऊपर वाले ने नहीं बनाया होता है, बल्कि उसे हम खुद अपने लिए बनाते हैं | कहते हैं कि अगर दोस्त सच्चा मिल जाए तो पूरी कायनात बदल जाती है |
International Friendship Day 2022 पर आपको हमें यह बताने में बड़ी खुशी हो रही है कि दोस्त ही आपके जीवन के अटूट अंग होते हैं जिनके साथ आप अपने ऐसे निर्णय भी साझा कर सकते हैं जो कि आप अपने बड़े भाई बहन या फिर मम्मी पापा से साझा नहीं कर पाते होंगे | अगर आपने आपका दोस्त सही बनाया है तो वह आपको उस परेशानी का सही सोल्युशन देगा |
International Friendship Day 2022 महत्व
आजकल हर किसी व्यक्ति के दोस्त होते हैं | इंटरनेट के इस जमाने में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर लोगों के हजारों दोस्त होते होंगे, परंतु जो दोस्त हमारे स्कूल के समय में बनते हैं या फिर आसपास के पड़ोसी दोस्त होते हैं वह सभी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं | स्कूल के समय में की गई मस्ती स्कूलों के दोस्त मिलने के बाद ताजा हो जाती है |
दोस्ती का ही एक केवल ऐसा रिश्ता है जो कि बिना किसी भेदभाव जैसे कि रंग रूप जाती धर्म आदि सबसे ऊपर होता है | परंतु आज के इस धोखाधड़ी के जमाने में दोस्त भी बड़ी सोच समझकर बनाना चाहिए | जैसे कि तारक मेहता वाले टीवी सीरियल में जेठालाल और तारक मेहता की जोड़ी बड़ी ही महत्वपूर्ण बताई गई है | कुछ इसी तरह की दोस्ती आपको निभानी चाहिए |
International Friendship Day Shayari 2022
अगर आप अपने दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022 विश करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई शायरी का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं | इसके अलावा आप उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर, ग्रीटिंग कार्ड देकर ज्यादा अच्छे तरीके से सेलिब्रेट कर पाएंगे |
मेरी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं, पर एक दोस्त ऐसा है |
अगर मांग लूं उससे कहकर जान, तो बोलेगा साला इसमें पूछने वाली बात क्या है ||
बिना वजह की जो दोस्ती करें वह सच्चा दोस्त होता है |
अगर वजह जानकर दोस्ती की जाए तो वह व्यापार होता है ||
केवल रोज रोज बात नहीं होने से दोस्ती कम नहीं होती,
यह याराना ही कुछ ऐसा है, जो ना मिले तो हमेशा बढ़ता ही बढ़ता है |
हर किसी के फ्रेंडशिप ग्रुप में कोई ना कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है, जिसकी बाकी सभी दोस्त जमकर बेइज्जती करते हैं | पर साले दोस्त कभी बुरा नहीं मानते हैं |
आधी रात को भी अगर कॉल कर ले तू, तो तेरा भाई तेरे लिए हमेशा खड़ा है | ऐसा कहने और करने वाला ही दोस्त हर रिश्ते से बड़ा है |
कौन कहता है कि स्वर्ग नहीं होता, अगर एक अच्छा दोस्त मिल जाए तो जीवन किसी स्वर्ग से कम नहीं होता |
दोस्ती ऐसी करो जैसे कि तारक मेहता और जेठालाल |
अपने ग्रुप में से किसी एक को मारा तो दुश्मन का हाल बेहाल ||
एक सच्चा दोस्त किसी गर्लफ्रेंड से कम नहीं होता |
जी हां अच्छे दोस्त का मिलना भी आसान नहीं होता |
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको International Friendship Day 2022 के बारे में जानकारी और शायरी भी बताई हैं | इन शायरी का उपयोग करके आप अपने दोस्तों को अच्छी तरीके से फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |