Bhool Bhulaiyaa 2 Movie : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 मूवी आज यानी की 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है | भूल भुलैया 2 मूवी के डायरेक्टर अनीज बज्मी है | इस फिल्म में मुख्य किरदार कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तबू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा ने निभाया है | भूल भुलैया 2 मूवी हॉरर कॉमेडी फिल्म किस शैली में आती है |
हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका INshortkhabar.com कि एक और नई पोस्ट में आज की इस पोस्ट को आप को भूल भुलैया 2 मूवी की कहानी और रिव्यु (Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review & Story ) बताने वाले हैं | आपको देखने के शौकीन होंगे, और आप भूल भुलैया टू मूवी को सिनेमाघरों में देखने के लिए जा रहे हैं तो उससे पहले आपको इस मूवी का रिव्यु पढ़ लेना चाहिए |
Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review & Story in Hindi
भूल भुलैया 2 मूवी की कहानी में मंजुलिका का भूत एक तांत्रिक की मदद से कमरे में बंद कर दिया जाता है और फिर कहानी सीधे 18 साल बाद पहुंचती है। रुहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) एक मशहूर बिजनेस टाइकून का बेटा है और दुनिया भर में घूम-घूम कर अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहा है। उसकी मुलाकात रीत (कियारा आडवाणी) से होती है।
रीत की मदद के लिए रूहान उसके कहने पर राजस्थान के भवानीगढ़ पहुंचता है। कार्तिक यहां पहुंचता है और सबको बताता है कि वह भूतों से बात कर सकता है और बस रूहान रूह बाबा बन जाता है। लेकिन मुश्किल तब शुरू होती है जब मंजुलिका का भूत बाहर आता है।
भूल भुलैया 2 मूवी की घोषणा के बाद कार्तिक और अक्षय कुमार की तुलना शुरू हो गई। लेकिन फिल्म देखने के बाद साफ है कि इस नए फ्लेवर की कहानी के लिए कार्तिक आर्यन की एंट्री जायज है. कार्तिक ने अपना काम बखूबी किया है। हालांकि कियारा के लिए करने को कुछ खास नहीं था क्योंकि यह फिल्म तब्बू की है।
इस भूल भुलैया 2 में भी तब्बू एक्टिंग के मामले में भटकती या बहकती नहीं दिखी हैं. दरअसल, पुरानी और नई फिल्म में अगर कोई समानता है तो वह हैं राजस्थान और राजपाल यादव। राजपाल की ओर से कुछ मजेदार पंचलाइनर्स आई हैं।
भूल भुलैया 2 मूवी (Bhool Bhulaiyaa 2 Movie) के कॉमेडी वर्क को राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन और संजय मिश्रा ने बखूबी संभाला। इस फिल्म में फिल्म के ज्यादातर डायलॉग काम और हंसाने वाले फंडा काफी कुछ देखने को मिलेगा। यह पारिवारिक मनोरंजन है और आप पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
आपको बता दें कि 15 साल पहले अक्षय कुमार ने जो भूल भुलैया मूवी में जो मैसेज लोगों को होश आया था कि भूत जैसे चीज इस दुनिया में नहीं होती है | परंतु भूल भुलैया 2 मूवी की कहानी 15 साल पहले वाली भूल भुलैया से बिल्कुल ही अलग है | भूल भुलैया 2 मूवी में आपको भूत चुड़ैल सब देखने को मिलेंगे | भूल भुलैया 2 मूवी में आपको हंसी के साथ डर भी लग सकता है | क्योंकि भूल भुलैया 2 मूवी हॉरर और कॉमेडी मूवी पर आधारित है |
हमें लगता है कि आपको यह मूवी अपने परिवार वालों के साथ जरूर देखें यह मूवी हॉरर होने के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी है | अगर हम भूल भुलैया 2 मूवी की रेटिंग की बात करें तो इस मूवी को INshortkhabar 5 में से 3 की रेटिंग देंगे |
आज आपने क्या न्यूज़ पढ़ी ?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको भूल भुलैया 2 मूवी की कहानी और रिव्यू (Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review & Story in Hindi ) के बारे में बताया है | अगर आपको मूवी देखने का शौक है तो हो सकता है कि यह मूवीस आपको पसंद आए भी और नहीं भी आए |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें मूवी देखने का काफी शौक होता है | और वह लोग आज दिन इंटरनेट पर नए मूवीस के बारे में सर्च करते रहते हैं |
इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर हम आपको समय-समय पर आपके इंटरेस्ट का कंटेंट आप तक पहुंचाते रहते हैं |