देश में सबसे लोकप्रिय डीटीएच सेवाओं में से एक, टाटा स्काई वर्षों से लाखों ग्राहकों की सेवा कर रहा है और उपयोगकर्ता भी काफी खुश हैं। हाल ही में Tata Sky ने एक नया ऐलान किया है जिसके तहत कंपनी में कई बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव।
टाटा स्काई ने बदला अपना नाम
टाटा स्काई ने अपना नाम बदलकर 'टाटा प्ले' कर दिया है। कंपनी ने अपना नाम बदल लिया है जिसके तहत वह पिछले 15 साल से कारोबार कर रही थी। अगर आप सोच रहे हैं कि इस नाम को टाटा प्ले में बदलने के पीछे क्या कारण था, तो आपको बता दें कि यह नया नाम कंपनी के उत्पादों और सेवाओं की बढ़ी हुई रेंज को दर्शाता है। टाटा स्काई वर्तमान में 23 मिलियन कनेक्शन और 19 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ बाजार में बना हुआ है।
टाटा स्काई ने लॉन्च किया 'बिंज'
टाटा स्काई के सीईओ श्री हरित नागपाल का कहना है कि टाटा स्काई की शुरुआत डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) कंपनी के रूप में हुई थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से एक सामग्री वितरण कंपनी में बदल गई है। टाटा स्काई अपने यूजर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है, जहां उन्हें सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह मिल सके। इस प्रयास को साकार करने के लिए टाटा स्काई ने 'बिंज' लॉन्च किया है और साथ ही वे एक अच्छा ब्रॉडबैंड कारोबार भी पेश कर रहे हैं।
अब टाटा स्काई पर नेटफ्लिक्स सपोर्ट पाएं
कंपनी ने यह जानकारी भी जारी की है कि वे अपने यूजर्स के लिए अपनी सर्विस में नेटफ्लिक्स के लिए सपोर्ट भी जोड़ रही हैं। टाटा स्काई के यूजर्स यह सुनकर काफी खुश हुए हैं। अब यूजर्स को अपने टीवी पर नेटफ्लिक्स देखने के लिए अलग-अलग तरीके नहीं खोजने होंगे। इस ओटीटी एप की सर्विस कल यानी 28 जनवरी से टाटा स्काई पर जारी की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Tata Sky पहले से ही अपने यूजर्स के लिए Amazon Prime, Voot और Disney+ Hotstar जैसे प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करता है, अब इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स भी जुड़ जाएगा.