भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में लापरवाही पर चिंता जताई है | News Company ANI के अनुसार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. वहीं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने पीएम की सुरक्षा में चूक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है |
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विवाद है। जब भारत के सर्वोच्च कार्यकारी कार्यालय की रक्षा करने की बात आती है, तो हमें कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें अतीत से सीखना चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे. रैली स्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को रोकना पड़ा. जहां वह लगभग 20 Minuts तक खड़े रहे थे । जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुके थे, वह जगह पाकिस्तान सीमा से कुछ ही Km की दूरी पर स्थित है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक; पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, 3 दिन में सौंपेगी जांच रिपोर्ट-
पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे। कमेटी तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।
वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर भारत के Supreme court कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने सीजेआई एनवी रमना से जांच की मांग की। कोर्ट ने एडवोकेट मनिंदर सिंह को याचिका की एक प्रति केंद्र और पंजाब सरकार को भी देने को कहा।