Netflix Plan की कीमत की खबर
Netflix यूजर के लिए एक नई खबर सामने आई है | यह खबर है कि Netflix ने अचानक अपने प्लान की कीमत को कम कर दिया है जिससे कि Netflix के यूजर खुशी से झूम उठे हैं | अगर आप भी Netflix के यूजर है और आपने Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया हुआ है तो आज की यह खबर आपके लिए है |
Netflix ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को कम कर दिया है | Netflix कंपनी ने भारत में अपनी नई कीमतों की घोषणा की है जो कि ₹199 1 महीने के लगने की वजह ₹149 से शुरू होती है | अगर आप इनकी पूरी डिटेल विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिए |
जैसा कि आप सब लोग जान चुके हैं कि नेटफ्लिक्स से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती कर अपने यूजर्स को खुशखबरी दे दी है | यह नए प्लान सभी ग्राहकों के लिए भारत में लागू होने ताकि जिससे नेटफ्लिक्स ज्यादा से ज्यादा ग्राहक प्राप्त कर सके |
Netflix का ₹149 के प्लान की जानकारी -
Netflix ने इन प्लान के लाभ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है | नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान जो कि 149 रुपए से शुरू होता है यह केवल 480P Resolution वाले मोबाइल टैबलेट पर Netflix चल पाएगा | और इस प्लान में एक बार में एक ही मोबाइल डिवाइस यूज कर पाएगी |
Netflix का ₹199 वाले प्लान की जानकारी -
नेटफ्लिक्स का ₹199 बाला प्लान में भी 480P Resolution लेकिन इसकी खास बात यह है कि यूज़र इस प्लान के जरिए अपने कंप्यूटर और टीवी को भी एक्सेस कर सकते हैं |
Netflix का ₹499 वाला प्लान -
नेकलेस के ₹499 वाले प्लान में 1080P Resolution के साथ एक बार में दो डिवाइस को सपोर्ट किया जा सकता है | इस प्लान में ग्राहक किसी भी डिवाइस पर कॉन्टेंट एक्सेस कर सकते हैं इनमें मोबाइल टीवी या फिर कंप्यूटर भी हो सकता है |
Netflix का ₹649 वाले प्लान की जानकारी -
नेटफ्लिक्स के 649 वाले रुपए प्लान की जानकारी आपको मिलने वाली है | प्रीमियम नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत अब ₹649 तय की गई है | अगर हम इस प्लान में बात करें कि यह किसने डिवाइस को सपोर्ट करेगा तो यह एक बार में अधिकतम 4 डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है |
इस प्लान मैं 4000 रेजोल्यूशन तक कंटेंट को यूजर एक्सेस कर पाएंगे | और अगर उपकरण की बात करें तो मोबाइल टेबलेट या फिर कंपनी टीवी का भी उपयोग कर सकते हैं |
Also Read: