Samsung Galaxy A03 Launched
सैमसंग कंपनी ने पेश किया नया स्मार्टफोन जिसका नाम है Samsung Galaxy A03 | दोस्तों आज के समय में दुनिया भर में कई तरह टेलीकॉम कंपनियां हैं जो कि समय-समय पर नए नए स्मार्टफोन से मोबाइल फोन बनाती रहती है और उन्हें लॉन्च करती रहती हैं ऐसे में उन कंपनियों में से सैमसंग ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है |
(this image may be Subject to copyright) |
हेलो दोस्तों आपका एक और नई खबर में | आज की नई खबर में आपको बताऊंगा कि सैमसंग की मोबाइल कंपनी ने एक और नई मॉडल बाला सैमसंग मोबाइल फोन को लॉन्च किया है| मैं आपको बता दूं कि इस फोन की कीमत और उपलब्धता यानी कि यह लोगों को किस तरीके से मिलेगा इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जिक्र नहीं किया है| Samsung ने Samsung Galaxy A03 के Specification को इंफोग्राफिक के जरिए बताया है|
- Best 5 Earning Ways Online and earn Upto in Lacs.
- Corona New Variant Find out in South Africa in Hindi news
Features:
अगर मैं इसके पीछे की बात करूं तो इसमें कई सारे फीचर उपलब्ध है जिनके बारे में मैं आपको कुछ पॉइंट में बताने वाला हूं -
सैमसंग के इस नए फोन में वाटर ड्रॉप- स्टाइल नोच डिस्पले दिया गया है |
मोबाइल के पीछे एक स्क्वायर कैमरा डुअल कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है | और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है |
कंपनी ने इस मोबाइल फोन को तीन कलर रेड, ब्लू और ब्लैक में मार्केट में लॉन्च किया है|
6.5 inch की HD+ infinity-v Screen के साथ पेश किया |
इस मोबाइल फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है |
Samsung Galaxy A03 को 3GB Ram+32GB Storage ,4GB Ram+64GB Storage, 4GB Ram+128GB Storage के साथ Launch किया गया |
Samsung Galaxy A03 की बैटरी 5000mAh है|
और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है |