विराट और ऐश्वर्या ( पाखी ) की शादी :
TV Serial ‘गुम है किसी के प्यार में’ काम करने वाले एक्ट्रेस विराट और ऐश्वर्या आज शादी के बंधन में बनने वाले हैं | देवर भाभी बनेंगे अब असली दूल्हा दुल्हन |T.V. show गुम है किसी के प्यार में देवर भाभी का रोल निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अब शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं | इन दोनों ने ही टीवी शो में देवर भाभी का रोल निभाया है परंतु असल जिंदगी में अब देवर भाभी शादी करने वाले हैं|
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका ईश्वर की एक और नई पोस्ट में आपकी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अभी के समय में एक टीवी शो काफी वायरल हो रहा है लोगों के मध्य और उन्हें काफी पसंद आ रहा है जिसमें विराट और पाखी दो एक्ट्रेस है अब वह शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं तो इन्हीं को लेकर आज की हमारी पोस्ट है|
( this image may be subject to copyright) |
विराट और पत्रलेखा की शादी-
T.V. सीरियल “ प्यार गुम है किसी के में (Ghum hain kisi ke pyar mein ) “ के एक्ट्रेस विराट और पत्रलेखा यानी कि ऐश्वर्या शर्मा या नील भट्ट दोनों टीवी सीरियल में भले ही देवर भाभी का किरदार निभाते हैं परंतु असल जिंदगी में अब वे दोनों शादी करने वाले हैं | वे दोनों अपनी असल जिंदगी में एक दूसरे से काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं | दोनों की शादी की रस्में मध्य प्रदेश के शहर में शुरू हो गई हैं और दोनों के परिवार काफी धूमधाम से खुशियां मना रहे हैं दोनों की शादी की |
दोनों की रोमांटिक तस्वीरें -
अभी कुछ दिन पहले ही दोनों एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की रस्म को पूरा किया है | और इसी हल्दी की रस्म में दोनों को परिवार जनों ने काफी हल्दी दोनों को परिवार जनों ने काफी हल्दी लगाई |और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर Share की है |
30 नवंबर को होगी शादी -
हम आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या ने सन 2020 में सगाई की थी और वे दोनों बहुत जल्द शादी करना चाहते थे | पर जैसा की आप सबको पता है सन 2020 में कोरोनावायरस आ जाने के कारण और लो डाउन लग जाने के कारण दोनों को अपनी शादी टालनी पड़ी | और सन 2021 में 30 नवंबर यानी कि आज उन दोनों की शादी है और रात को दोनों एक साथ फेरे लेने वाले हैं | जिसमें उनके सभी रिश्तेदार और कुछ सेलिब्रिटी भी होंगे| उन्होंने कहा है कि वह शादी के बाद मुंबई मैं रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे |