G-7 बैठक - अभी हाल ही में दुनिया के 7 बड़े दिग्गज नेता ब्रिटेन के कार्निवल वाले शहर में मिले और आज के समय में जो परिस्थितियां चल रही हैं उन पर चर्चा की और शिवलिंग को लेकर एक बात सामने आई अर्थात यह चीन पर भड़के क्यों हैं |
दोस्तों स्वागत है . आपका हमारी वेबसाइट Inshortkhabar.com में अगर आप जी सेवन बैठक के बारे में जानना चाहते हैं और और यह जानना चाहते हैं कि G-7 बैठक के दिग्गज नेता चीन पर क्यों भड़के हैं | तो आप एक सही प्लेटफॉर्म पर हैं हम यहां पर आज इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं |
![]() |
( this is G 7 countries president . this picture has been taken from the google . ) |
तो अगर हम G7 का शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है 7 देशों का समूह अर्थात ग्रुप ऑफ सेवन अर्थात दुनिया के सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाले 7 देशों के समूह को G7 नाम दिया गया |
तो दोस्तों आज के इस समय में कोरोनावायरस जैसी बीमारियां फैल रही है | तो इस मुद्दे पर बात करने के लिए दुनिया के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले 7 बड़े दिग्गज नेता मैं ब्रिटेन के कार्निवाल शहर में G7 बैठक की व्यवस्था कि है |
तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस 7 देशों के समूह में कौन-कौन से देश शामिल हैं | तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस G7 बैठक में कनाडा , ब्रिटेन , अमेरिका , जर्मनी इटली और जापान भी शामिल है |
दोस्तों आपको बता दें कि सन 1998 में रूस भी इस बैठक का समूह बना था पर मैं बाद में निकाल दिया गया रूस के इस समूह का सदस्य बनने पर इस बैठक को G 8 कहां जाने लगा था | पर अब इस बैठक को G7 बैठक ही कहा जाने लगा | रूस को इस बैठक से साल 2014 में बाहर कर दिया गया था |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि चीन एक अच्छी अर्थव्यवस्था वाला और ज्यादा जनसंख्या वाला देश है फिर भी यह इस बैठक का सदस्य नहीं रहा | बैठक में आखिरी दिन रविवार को चीन के मुद्दे पर बात हुई | चीन ने शिंजियांग के मुसलमानों के मानव अधिकारों का हनन होने पर यह मुद्दा उठाया और चीन को फटकार लगाई |
अंतिम शब्दों में -
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने J7 बैठक और चीन को लेकर बात की है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें साथ ही में आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो कर सकते हैं |