Instagram news -
अब इंस्टाग्राम कंपनी एक आम के paid version पर काम कर रही है |अब इंस्टाग्राम चलाने के लिए यूजर्स को देने होंगे ₹89 प्रति महीने |
( This image may be subject to copyright) |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Inshortkhabar.com की नई पोस्ट में आज हम आपको इंस्टाग्राम जो कि एक सोशल मीडिया कंपनी है इसकी तरफ से ऐसी खबर आ रही है कि आप इंस्टाग्राम को एक्सेस करने के लिए हर यूजर्स को देने होंगे ₹89 प्रति महीना |
हम आपको बता दें कि यह इंस्टग्राम ने कई ऑफीशियली घोषणा नहीं किया है | इंस्टाग्राम का यह सब्सक्रिप्शन फीचर जल्द ही आने वाला है टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार यह सब्सक्रिप्शन in-app परचेज के तहत एप्पल एप स्टोर पर लिस्टेड है |
यूजर्स को मिल सकेगा एक बैच -
इस पिक्चर को लेकर काफी पहले भी ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खबर चर्चित रही आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ₹89 प्रति माह का फीचर कोई खरीदता है तो उसको एक बेच दिया जाएगा यह बैच उसके युवर नेम के ठीक बाद दिखाई पड़ेगा |
अंतिम शब्दों में -
हम अपने आखिरी शब्दों में यही कहना चाहेंगे कि यह कोई इंस्टाग्राम कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है हमें यह कहार कुछ यूसी न्यूज वेबसाइट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली है |