शेफाली बर्मा – शेफाली शर्मा ने शतक ना लगाने के बावजूद भी 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ कर भारतीय इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है | शेफाली वर्मा जो कि एक केट की खिलाड़ी हैं उन्होंने 4 रन से शतक लगाने से चूक जाने पर भी एक 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है भले ही 17 साल की है परंतु उन्होंने क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन में 152 गेंदों पर 96 रन बनाए | साथ ही साथ उन्होंने 13 चौके और छह छक्के भी लगाए |
दोस्तों स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में शेफाली शर्मा के द्वारा बनाए गए रन और उनके रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करेंगे इनके बारे में और अधिक वह भी शॉर्ट में जाने के लिए यह पोस्ट को पढ़ते रहिए |
![]() |
( this is Indian woman cricketer . this picture has been taken from the Google .) |
17 साल की सफारी भरमा जो कि एक भारतीय महिला क्रिकेटर है उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दूसरे दिन 152 गेंदों खेलकर 96 रन बनाए 4 रन से शतक बनाने से चूक गई हो परंतु उन्होंने धमाकेदार पारी थे 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है | और वह डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है जो कि भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है इसके साथ ही उन्होंने भारतीय इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है |
इस दौरान शफली वर्मा ने पहले क्रिकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 167 रन जोड़े अचंभे की बात है कि शैफाली वर्मा मां 17 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर हैं | शर्मा ने 75 के स्कोर को पार करके डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर वन गई है | यह रिकॉर्ड पहले सी कॉल के नाम पर था | शेफाली वर्मा के अलावा मंधाना ने अच्छा स्कोर पाया है | मंधाना ने 155 गेंद पर 78 रन की शानदार पारी खेली |