वायरल न्यूज़- पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवपुराण की कथा के दौरान भगवान शिव ने अपने शिवलिंग को पंडाल में दिखाया | इस वजह से दर्शक उत्साह से झूम उठे |
आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रख्यात शिव पुराण के पंडित हैं, जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही अशोकनगर में भी शिवपुराण की कथा की थी | अब उनकी कथा बैतूल जिले के एक कस्बे में चल रही है |
बैतूल जिले के एक कस्बे में चल रही कथा के दौरान भगवान शिव ने पंडाल के परदे पर शिवलिंग को उजागर कर दे भक्तों को दर्शन दिए | भक्तों ने शिव जी के दर्शन करने के बाद उत्साह से भर उठे | इसके अलावा लोग पंडाल में उजागर हुई शिवलिंग की मोबाइल वीडियो बनाने लगे | आगे की जानकारी आप खुद ही वीडियो में देख सकते हैं |
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
आपको बता दें कि सीहोर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा एक शिव पुराण के प्रख्यात पंडित के रूप में जाने जाते हैं | उन्होंने अपने जीवन काल में कई सारी कथाएं की है, इन्हीं में से एक कथा उनकी बैतूल जिले के एक कस्बे में चल रही है |
इसी दौरान भगवान शिव ने पंडाल में उपस्थित समस्त भक्तों को शिवलिंग के रूप में दर्शन दिए | शिवलिंग की आकृति परछाई के रूप में पंडाल के पदों पर दिखाई दी | जिसके बाद भक्तों ने इसे देखकर काफी उत्साह से भर उठे |
बैतूल में चल रही है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
आपको बता दें कि सीहोर वाले बाबा के रूप में ख्याति हासिल की हुई हुए पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों में बैतूल के कोसमी नाम के एक कस्बे में कथा वाच रहे हैं |
आपको बता दें कि यह 7 दिनों की शिवपुराण की कथा के दौरान ही ऐसा अद्भुत नजारा भक्तों को देखने को मिला | इस दौरान महादेव के द्वारा पंडाल के पर्दे पर शिवलिंग उजागर की गई | जिसके बाद भक्तों ने खूब एंजॉय किया |
ट्विटर पर वायरल हुई सीहोर बाबा की यह वीडियो
आपको बता दें कि सीहोर वाले बाबा की बैतूल जिले के कोर्स में नामक कस्बे में चल रही इस कथा में पंडाल के पदों पर शिवजी की शिवलिंग का यह अद्भुत रूप की एक वीडियो बनाकर यूजर के द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया |
इसके बाद समस्त ट्विटर यूजर के द्वारा भी भगवान शिव अद्भुत प्रकार के दर्शन किए गए | लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, आप लोग स्वयं इस वीडियो को देख सकते हैं|
Viral Video: बैतूल के कोसमी में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान पंडाल पर एक अद्भुत आकृति उभर आई। #BetulNews #ViralVideos #MPNews pic.twitter.com/w3eKnfRHr4
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 16, 2022
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस प्रकार से भगवान शिव की उजागर हुई शिवलिंग का वीडियो बनाकर दर्शन कर रहे हैं |इसके अलावा इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त कितने उत्साहित नजर आ रहे हैं | इस वीडियो में महादेव के भक्त, शिव जी के नारे लगा लगा कर कीर्तन भी करते हुए नजर आ रहे हैं |