Buden Putin Summit – रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन एक समीप पर मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं तब इस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिकंजा कसते हुए कहा कि सो मत जाना |
![]() |
( in this image shown president of america and former president. and the president of Russia. this picture has been taken from the google . ) |
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन डोनाल्ड ट्रंप को बुरी तरह सत्ता में आने के बाद आए हैं और यह उनकी रूस के राष्ट्रपति उनसे पहली मुलाकात है और इसी मुलाकात पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिकंजा कसते हुए कहा है कि सो मत जाना |
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन और रूस के राष्ट्रपति पुतिन साथ में स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में एक खास बैठक करने जा रहे हैं | इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनको शुभकामना देने के साथ चेताया भी है कि सो मत जाना |बता दें कि यह बैठक 16 जून को होने वाली है | दरअसल यह अमेरिका के राष्ट्रपति का पहला विदेश दौरा है |दोनों देशों के राष्ट्रपति की यह मुलाकात पर पूरे विश्व की नजरें हैं |