“यह मारूंगा तो शमशान में गिरोगे” यह डायलॉग तो चक्रवर्ती द्वारा एक चुनावी रैली में बीजेपी के समर्थन में दिया गया था इस डायलॉग पर की वजह से मिथुन चक्रवर्ती आज उनके ही जन्मदिन पर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं |कोर्ट के आदेश के बाद मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की गई उन्होंने कहा कि यह उनका एक फिल्म का डायलॉग है |
और उनसे पर चली पूछताछ की जा रही है उन पर आरोप है कि उन्होंने उस रैली में जो कि बीजेपी के द्वारा चलाई जा रही थी उसमें लोगों को भड़काऊ डायलॉग दिए थे जिससे जनता में अशांति फैल सके यह आरोप उन पर लगाया जा रहा है |
![]() |
( this is mithun chakrabaati . this image capture while they were speech and this image has been taken form the Google . ) |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट inshortkhabar.com में अगर आप पॉलिटिक्स में और बॉलीवुड नेताओं में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस खबर को पढ़कर चौंक जाएंगे इसको जानने के लिए यह खबर पढ़ते रहें |
यह पूछताछ मिथुन चक्रवर्ती से सुबह उनके जन्मदिन परकरीब 10:00 बजे से शुरू हुई थी | गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का हाथ थामा था और इस दौरान उन्होंने मंच पर हुंकार भरते हुए हुए कुछ फिल्मी डायलॉग भी बोले थे |
उन्होंने कहा था कि कोई हक छीन लेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा | इस बात के चलते हुए उन्होंने एक डायलॉग बोला था मारूंगा तो लाश भी नहीं मिलेगी और इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मी डायलॉग भी बोले थे | इन्हीं बयानों के चलते कोलकाता के मानिकतला थाने मैं उनके खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज की गई |
उस थाने में मिथुन चक्रवर्ती पर 153A , 504 and 505 के साथ ही धारा 120B भी लगाई गई | मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपनी याचिका भी दर्ज की थी उन्होंने कार्य डायलॉग मेरी एक फिल्म 2014 का फेमस डायलॉग था जो कि एक मनोरंजन के लिए थे इसका मकसद जनता को भड़काना नहीं था पर हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया और पुलिस को ऑर्डर दिया कि मैं उनसे पूछताछ करें |