HomeSportsमिल्खा सिंह का कोरोना की वजह से 91साल की उम्र में निधन...

मिल्खा सिंह का कोरोना की वजह से 91साल की उम्र में निधन in hindi

फ्लाइंग जट्ट का निधन – लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल कोरोना की वजह से हुआ निधन कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था और अब एक और दुखद समाचार सुनने को मिला है | 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में आज हम मिल्खा सिंह के दुखद समाचार अर्थात उनके मृत्यु के बारे में चर्चा करेंगे | 5 दिन पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था दोनों ही कोरोनावायरस के वजह से  परलोक सिधार गए  |

पूर्व भारतीय लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का निधन शुक्रवार की रात को 11:30 बजे कोरना रिकवरी के दौरान हो गया था | 5 दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का भी निधन कोरोनावायरस की वजह से हुआ था | मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ की PGIMER  में पिछले 15 दिनों से इलाज चल रहा था |3 जून को उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था इसी वजह से उन्हें आईसीयू में भी एडमिट किया गया | और 20 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताएं | 


मिल्खा सिंह का कोरोना की वजह से 91साल की उम्र में निधन in hindi
( this is milkha singh . this image has been taken from the Google.)


प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमने एक शानदार खिलाड़ी को खो दिया | पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह  से 4 जून को फोन पर बात की थी और उनके हालचाल के बारे में भी पता किया था | उनकी पत्नी निर्मला को भारतीय वॉलीबॉल टीम कि कप्तान रह चुकी |  दोस्तों गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के ऊपर एक पिक्चर बन चुकी है जिसका नाम है भाग मिल्खा भाग क्या आपने यह मूवी देखी है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

अंतिम शब्दों में – 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने मिल्खा सिंह K2 का समाचार के बारे में चर्चा किए आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और साथ ही साथ आप उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण अवश्य करें जिससे उन्हें और उनकी पत्नी निर्मला को और को भी शांति मिल सके | 

तो दोस्तों आप ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं और हमें भी ट्विटर जैसे कई हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं | 
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss
RELATED ARTICLES

Most Popular