बैतूल न्यूज़ – आजकल के बच्चे मोबाइल इतनी ज्यादा आदि होते जा रहे हैं कि उन्हें सही और गलत का पता ही नहीं रहता है | ऐसी घटना मोबाइल को लेकर एक बैतूल जिले से आई है | मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में एक ऐसा केस आया है जो कि चौका देने वाला है |
भतीजे ने की चाचा की हत्या
मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में भतीजी ने अपने चाचा की हत्या कर दी | जिसकी वजह केवल और केवल मोबाइल थी | आपको बता दें कि दोनों चाचा और भतीजे के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था | जिसके बाद भतीजे ने अपने चाचा की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी |
दरअसल मोबाइल को चोरी करने का आरोप चाचा के द्वारा अपने भतीजे पर लगाया गया था | गुस्से में आकर भतीजे ने चाचा पर पत्थर से वार कर दिया | जिसके फलस्वरूप चाचा के सिर पर गहरी चोट आई थी और चाचा परलोक सिधार गए |
पुलिस ने मोबाइल किया बरामद
जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा उस चोरी हुए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है | इस मोबाइल की वजह से आरोपी भतीजे ने अपने चाचा की हत्या की थी | आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है | जिसे आरोपी के द्वारा छुपाया गया था |
बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह मामला दर्ज किया गया है | जोकि पोहर गांव का है | यह समस्त घटना 25 दिसंबर को पुलिस के द्वारा सुलझा ली गई थी | इस घटना में आरोपी के नाम नितेश (छोटू) बताया जा रहा है | तथा चाचा का नाम रविंद्र (दादा) बताया जा रहा है |