Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार ने लगाया बैन, जाने क्या बताई वजह |

पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म बैन इन इंडिया – पाकिस्तान के कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म तथा वेबसाइट को भारत सरकार के द्वारा इंडिया में बैन कर दिया गया है | जिसका कारण इस ऐप पर सेवक नाम की वेब सीरीज (Sevak Web Series) में लोगों को भारत के प्रति गलत जानकारी देने का कारण बताया है | 

पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार ने लगाया बैन, जाने क्या बताई वजह |
(Image Credit- Google)

साथ ही में इस सेवक नाम की वेब सीरीज में पाकिस्तान के लोगों के द्वारा भारत के खिलाफ विरोधी जैसी आपत्तिजनक भी जानकारी दी गई है | ऐसा भारत सरकार का कहना है | इसलिए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly.tv को इंडिया में बैन कर दिया गया है | 

Vidly.tv हुआ इंडिया में बैन 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly.tv पर रिलीज हुई सेवक वेब सीरीज (Sevak Web Series) मैं भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक गलत जानकारी देने के लिए भारत में इसे बैन कर दिया गया है | इसके साथ पाकिस्तान की दो मोबाइल एप्लीकेशन, 4 सोशल मीडिया अकाउंट, साथ ही में एक स्मार्ट टीवी ऐप को भी बैन करने का निर्देश दिया है | 

Sevak Web Series में पाया विरोधी कंटेंट 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफार्म Vidly.tv पर रिलीज हुई सेवक वेब सीरीज में भारत के प्रति विरोधी कंटेंट दिखाया गया है | इस वेब सीरीज के अभी तक कुल 3 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं | इसके अलावा इस सेवक वेब सीरीज में भारतीय तिरंगा में दर्शाया गया अशोक चक्र को आग में भी दिखाया गया है | 

इसके अलावा इस वेब सीरीज के पहले एपिसोड में मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी पर जारी किया गया था | ऐसी घटना दिखाई गई है जो कि भारत की ऐतिहासिक घटनाओं के को सही प्रदर्शित नहीं करती हैं | अतः सीधे तौर पर कहे तो भारतीय ऐतिहासिक घटनाओं को गलत भावनाओं से तक गलत तरीके से दिखाया गया है |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment