Aliens Civilization earth Warning – नासा के वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर धरती वासियों यानी कि हमने एलियन से संपर्क किया तो धरती से खत्म हो सकता है इंसानी जीवन यह चेतावनी नासा के शीर्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने दी है |
तो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Inshortkhabar.com में अगर आप एलियंस के बारे में यानी कि दूसरे ग्रह के प्राणी के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं और अपडेट आना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और आज भी हम एलियन से जुड़ी एक अनोखी की खबर पेश करने वाले हैं जो कि हैरान करने देने वाली है |
![]() |
( this is alien image. this picture has been taken from the google) |
अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक मार्क बुकानन ने एलियंस के बारे में अर्थात एलियन से कांटेक्ट करने में चेतावनी दी है और कहा है कि अगर हम उनसे यानी कि दूसरे ग्रह के प्राणियों से कांटेक्ट करेंगे तो यह हो सकता है कि हमारे पृथ्वी पर इंसानी जीवन को खत्म कर दें |
अमेरिका के भौतिक वैज्ञानिक मार्क बुकानन ने कहा कि हमें दूसरे ग्रह के प्राणियों से संपर्क करने के प्रयासों को बंद कर देना चाहिए | उन्होंने अपने दावे के समर्थन में एक वीडियो का जिक्र किया है जिसे अमेरिका के रक्षा विभाग ने जारी कर दिया है | यह वीडियो अमेरिका के रक्षा विभाग ने अप्रैल 2020 में जारी किया था
वीडियो में बताया गया है कि अमेरिका के नौसेना के विमान आसमान में एक अज्ञात वस्तु यानी कि स्पेस शिप की तरह देखने वाली किसी यान से सामना कर रहे हैं | यह वस्तु बहुत तेज और ऐसी दशा में उड़ रही थी जैसे धरती के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया जाना संभव नहीं है |
पर मार्ग दुकानों के विपरीत कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस यानी दूसरे ग्रह के प्राणियों से संपर्क करने से या संपर्क होने से यह मानव सभ्यता के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |