देखिए सांप कैसे सांस लेता है ? : दोस्तों अभी ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रही है | जिसमें दिखाया जा रहा है कि सांप पहले सांस ले रहा है और फिर छोड़ रहा है | इस पूरी क्रिया में सांप के शरीर में क्या क्या बदलाव हो रहे हैं आप लोग इसे नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं |
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया पर postlo.com नाम के ट्विटर अकाउंट पर 2 अक्टूबर 2022 को पब्लिश की गई थी | इस वीडियो पर अभी 500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं परंतु लाइक्स बहुत कम है | अगर आपको जानवरों से लगाव है तो आपको यह वीडियो पसंद आ सकती है |
देखिए सांप कैसे सांस लेता है?
दोस्तों क्या आपने कभी सांप को लाइव सांस लेते हुए देखा है ? या फिर आपको पता है कि सांप कैसे सांस लेता है ? आप लोगों में से ज्यादातर लोगों के जवाब तो यही होंगे कि हम लोगों ने सांप को कभी सांस लेते हुए नहीं देखा है | इसका कारण यह है कि सांप एक ऐसे जीवो में गिना जाता है, जो कि काफी जहरीले होता है | इससे आम जनता को जान का खतरा होता है, इस वजह से मैं ऐसे नजारे कोई कभी देख ही नहीं पाते हैं |
Sound on and notice the breathing of this snake. Notice how whole body expand and contract with each breath. Breathtaking!. 😯🙀
Video from Bandhavgarh National Forest. pic.twitter.com/ECqnVfIUzB— PostLo.com (@postlo) October 2, 2022
परंतु डरने की कोई बात नहीं है | क्योंकि जो आप ऊपर वीडियो देख रहे हो उसमें से निकलकर सांप को नहीं काटेगा | इसलिए आप उस वीडियो को देख सकते हैं | इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि साहब किस तरीके से सांस ले रहा है और छोड़ रहा है | साथ ही साथ उसके सांस लेने और छोड़ने की इस क्रिया में उसके शरीर में बदलाव होने के साथ-साथ आवाज भी आप लोग आसानी से सुन सकते हैं | जब सांस लेकर हवा को अपने शरीर के अंदर भरता है, तब उसका शरीर बड़ा होता है, इसके विपरीत जब वह साथ छोड़ता है, तब उसका शरीर छोटा हो जाता है |
उसके सांस लेने और छोड़ने की इस प्रक्रिया में आवाज भी आपको सुनाई दे रही होगी | जो कि कुछ ऐसी आवाज होती है, जानी-पहचानी सी | इसके जैसी आवाज आप खाली क्लास को अपने काम पर रखने के बाद दूसरे कान को एक हाथ से बंद कर ले, इस क्रिया में भी आपको सांप के सांस लेने और छोड़ने वाली आवाज ही सुनाई देगी |