टि्वटर वेरीफाइड अकाउंट न्यूज़ – ट्विटर को खरीदने के बाद आए दिन एलॉन मुस्क टि्वटर पर कोई ना कोई अपडेट लाते ही रहते हैं | ऐसे में एलॉन मुस्क ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिए यह घोषणा की है कि अब ट्विटर पर वेरीफाइड अकाउंट को तीन कलर में लांच किया जाएगा|
पहले यह कलर केवल ब्लू रंग का होता था | लेकिन अब कुछ अकाउंट पर यह ब्लूटिक का कलर बदल कर गोल्ड यांकी सुनहरा कर दिया गया है | आपको बता दें कि अरुण लेखक ने इसकी घोषणा करने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है |
एलोन मस्क ने की घोषणा –
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए टि्वटर के सीईओ तथा मालिक एलोन मस्क ने घोषणा की है कि “देरी के लिए क्षमा चाहते हैं | हम अस्थाई रूप से अगले सप्ताह के शुक्रवार तक वेरीफाइड अकाउंट को लांच कर रहे हैं | ” इसका विवरण टि्वटर के सीईओ एलोन मस्क के द्वारा निम्नानुसार दिया गया है |
तीन कलर में होंगे वेरीफाइड अकाउंट
आपको बता दें कि टि्वटर के मालिक तथा सीईओ एल्बम उसके के द्वारा ट्विटर पर वेरीफाइड अकाउंट धारक के लिए तीन कलर में वेरीफाइड अकाउंट को लांच करने की घोषणा की है | इससे पहले वेरीफाइड अकाउंट केवल ब्लूटिक में ही दिया जाता था | लेकिन अब यह तीन कलर में लांच किया जाएगा |
क्या यह न्यूज़ पढ़ी आपने –
- ट्विटर पर अब होंगे तीन कलर में वेरीफाइड अकाउंट, एलोन मस्क ने की घोषणा
- तानसेन समारोह 2022 के अवसर पर जानिए, तानसेन का वास्तविक नाम क्या है ?
एलोन मस्क ने कहा कि आम लोगों के लिए वेरीफाइड अकाउंट का कलर ब्लूटिक , कंपनियों के लिए गोल्ड कलर का टिक , इसके अलावा गवर्नमेंट प्रोडक्ट अर्थात सरकार के लिए यह कलर ग्रे टिक होगा |
आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक द्वारा यह सिस्टम इसलिए लॉन्च किया गया जिससे कि अलग-अलग प्रकार के लोगों के विवरण को आसानी से समझा जा सके | अर्थात लोग किसी कंपनी या फेमस पर्सनालिटी और सरकार अकाउंट को अच्छी तरीके से समझ सके | इसके अलावा जो लोग गवर्नमेंट की नीतियों तथा अन्य कंपनियों के प्रति फेक न्यूज़ फैलाते हैं, उनके प्रति एक्शन लिया जा सके | इसलिए ऐसा सिस्टम किया गया है |
क्या यह न्यूज़ पढ़ी आपने –
- मध्यप्रदेश में निकली 6755 पदों पर पटवारी की भर्ती, 5 जनवरी से होंगे आवेदन
- पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार ने लगाया बैन
- कृत्रिम गर्भाधान से दिया बकरी को जन्म, बकरी पालन के क्षेत्र में आएगी क्रांति
ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक फेक अकाउंट के जरिए ट्वीट किया गया था- कि अब इंसुलिन हार्मोन का इंजेक्शन फ्री कर दिया गया है | जिसके बाद इस मैटर को एलमास्क ने खुद ही हैंडल किया था | दरअसल यह फेक न्यूज़ दवा कंपनी “एली लिली ” का एक फर्जी अकाउंट सामने आया था | जिसके द्वारा यह न्यूज़ चलाई गई थी |
News Credit – ANI.in
क्या यह न्यूज़ पढ़ी आपने –
- रोजाना हिंदी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
- Sita Ramam Movie Download
- Walkman Ullu Web Series Download