Marie Tharp : मैरी थार्प कौन है, जिनका आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाया है | अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं |
दरअसल Marie Tharp एक अमेरिकन भू वैज्ञानिक और समुद्र विज्ञान मानचित्रकार Marie Tharp का जन्म 21 नवंबर को अमेरिका में हुआ था | इन्होंने अपने थ्योरी से भूविज्ञान को एक नई दिशा दी | इसी वजह से दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन कहे जाने वाले गूगल ने अपने डूडल फीचर पर Marie Tharp की एक तस्वीर दिखाई है |
Marie Tharp कौन थी ?
पूरी दुनिया में पहली महिला जियोलॉजिस्ट जिन्होंने समुद्र तल का पहला वर्ल्ड मैप पब्लिश किया, उन्हें आज 21 नवंबर को गूगल ने अपने डूडल फीचर पर दिखाना है | अतः आपको बता दें कि मैरी थार्प (Marie Tharp) एक भू वैज्ञानिक तथा समुद्र तल वैज्ञानिक थी |
अगर हम Marie Tharp तिलोक प्रितिया का कारण के बारे में बात करें, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि मैरी थार्प (Marie Tharp) को महाद्वीप के बहाव के सिद्धांतों को साबित करने के लिए तथा समुद्र तल का पहला वर्ल्ड में पब्लिश करने वाली महिला जियोलॉजिस्ट के रूप में लोकप्रियता हासिल की | गूगल ने ऐसे ही अपने डूडल फीचर में दिखाया है |
अतः आपको बता दें कि 21 नवंबर यानी कि आज के दिन ही साल 1998 में कांग्रेस के एक पुस्तकालय के द्वारा मैरी थार्प (Marie Tharp) को उस समय के महानतम चित्रकारों में से एक के तौर पर नामित किया गया था | अतः सीधी तरीके से कहे तो मैरी थार्प (Marie Tharp) एक भू वैज्ञानिक तथा समुद्र तल मानचित्र वैज्ञानिक थी | जिन्हें आज गूगल ने अपने डूडल पर फीचर किया है |
मैरी थार्प का डूडल
अगर हम अमेरिकी भूवैज्ञानिक तथा समुद्र तल मानचित्र वैज्ञानिक मैरी थार्प (Marie Tharp) को गूगल ने अपने डूडल फीचर में कैसा दिखाया है इसके बारे में बात करें तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि गूगल ने एक एनिमेटेड तस्वीर के रूप में अपने डूडल में दिखाया है | इस एनिमेटेड तस्वीर में देखने पर लगता है कि मैरी थार्प (Marie Tharp) एक टेबल पर बैठी हुई है और मानचित्र को बना रही है |