HomeBollywoodअमिताभ बच्चन की गुडबाय मूवी का सॉन्ग हुआ रिलीज, गुड बाय मूवी...

अमिताभ बच्चन की गुडबाय मूवी का सॉन्ग हुआ रिलीज, गुड बाय मूवी #जय_महाकाल सॉन्ग रिलीज

Goodbye Movie Song Jay Mahakal Out: अमिताभ बच्चन की गुडबाय मूवी का सॉन्ग हुआ रिलीज | अभी कुछ दिन पहले ही रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की गुड बॉय मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था | ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यूजर अमिताभ बच्चन के #जय_महाकाल सॉन्ग रिलीज करने की मांग कर रहे थे | 

अमिताभ बच्चन की गुडबाय मूवी का सॉन्ग हुआ रिलीज, गुड बाय मूवी #जय_महाकाल सॉन्ग रिलीज
(Image Credit : YouTube)

अमिताभ बच्चन के फैन के द्वारा उनके नई मूवी गुडबाय के सॉन्ग जय महाकाल को रिलीज करने की सिफारिश पर #जय_महाकाल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है | नीचे आपको एक वीडियो में विजुअल के साथ अमिताभ बच्चन की गुडबाय मूवी का यह मोस्ट पॉपुलर गाना हो सकता है जैसे आप नीचे सुन सकते हैं | 

गुड बाय मूवी का जय महाकाल सॉन्ग रिलीज

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि अगले महीने 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की गुडबाय मूवी का नया सॉन्ग जय महाकाल रिलीज कर दिया गया है | यूज़र ने इस जय महाकाल सॉन्ग को रिलीज करने की काफी रिक्वेस्ट की थी इसी वजह से यह सॉन्ग रिलीज किया गया है | 

जय महाकाल सॉन्ग की खासियत

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी गुड बाय के जय महाकाल सॉन्ग में कुछ गुडबाय मूवी के विजुअल के साथ यह सॉन्ग रिलीज किया गया है | जय महाकाल सॉन्ग भक्ति सॉन्ग है जिसमें इमोशनल भी हो सकते हैं | आपको बता दें कि इस जय महाकाल सॉन्ग को स्वानंद किरकिरे के द्वारा लिखा गया है, जिस पर अभी तक 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा व्यूज भी जा चुके हैं | 

प्लानिंग से पहले रिलीज हुआ जय महाकाल सोंग 

गुडबाय मूवी का जय महाकाल सॉन्ग को प्लानिंग से पहले ही यूजर की उत्सुकता को देखकर पहले रिलीज किया गया है | दरअसल जबसे गुडबाय मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर आउट हुआ था उसके बाद से ही यूजर का रिस्पांस एस मूवी पर काफी अच्छा देखने को मिल रहा है | साथ ही में इस मूवी के जय महाकाल सॉन्ग पर भी लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है | इसी वजह से 1 दिन में करीब 16 लाख के लगभग इस जय महाकाल सॉन्ग पर भी व्यूज चुके हैं | 

ट्विटर के माध्यम से मिली जानकारी 

दोस्तों यह जानकारी ट्यूटर पर @balajimotionpictures से प्राप्त हुई है | साथ ही में ट्विटर पर ज़ी म्यूजिक का एक वीडियो भी शेयर किया गया है | इसके अलावा आप रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की गुड बाय मूवी का यह नया सॉन्ग जय महाकाल को यूट्यूब पर भी सुन सकते हैं | आखिरकार उन महाकाल के भक्तों के लिए यह नया सॉन्ग रिलीज हो ही गया है |

यह भी पढ़ें –

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss
RELATED ARTICLES

Most Popular